शिवाजीनगर क्षेत्र में एनसीपी का नौकरी महोत्सव संपन्न

14 Sep 2021 10:24:02

JOB FAIR_1  H x 
 
 
महोत्सव में रजिस्ट्रेशन कराने वाले 1340 युवाओं में से 700 को अपॉइंटमेंट लेटर भी तुरंत मिला
 
शिवाजीनगर, 13 सितंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
एनसीपी के शिवाजीनगर विधानसभा क्षेत्र द्वारा कोरोना संक्रमण की अवधि में जिनकी नौकरी जाकर बेरोजगार हो गए हैं, ऐसे युवाओं के लिए रविवार को नौकरी महोत्सव का आयोजन किया गया था. इस महोत्सव को अच्छा रिस्पांस मिला. महोत्सव में 1340 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था, उनमें से 700 युवाओं को विभिन्न कंपनियों में नौकरी का अपॉइंटमेंट लेटर तुरंत मिलने से उनके चेहरे से खुशी झलक रही थी. लॉकडाउन के कारण पिछले दो वर्षों से घर पर बैठे थे,
 
कड़ी मशक्कत करने पर भी नौकरी नहीं मिलने से निराश हुए थे, लेकिन एनसीपी द्वारा आयोजित नौकरी महोत्सव में नौकरी मिलने से काफी खुश हुए. एनसीपी की ओर से रविवार को शिवाजीनगर एसटी स्टैंड के सामने भारत इंग्लिश स्कूल में इस नौकरी महोत्सव का आयोजन किया गया था. सांसद एड्. वंदना चव्हाण के हाथों महोत्सव का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर एनसीपी के शहराध्यक्ष प्रशांत जगताप, प्रवक्ता अंकुश काकड़े, वरिष्ठ नेता श्रीकांत शिरोले, प्रवक्ता प्रदीप देशमुख,
 
महिला शहराध्यक्ष मृणालिनी वाणी व राजू साने आदि उपस्थित थे. शिवाजीनगर विधानसभा एनसीपी के अध्यक्ष उदय महाले, स्थायी समिति के पूर्व अध्यक्ष बालासाहेब बोड़के, पूर्व सभागृह नेता नीलेश निकम, पूर्व नगरसेविका आशा साने, मंगला पवार व गोविंद पवार ने महोत्सव का आयोजन किया था.
 
इस अवसर पर एनसीपी के नए पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया. यहा वंदना चव्हाण ने कहा कि, मोदी सरकार ने 2 करोड़ बेरोजगारों को नौकरी देने की घोषणा की थी, लेकिन उन्होंने सिर्फ उद्योगपति अदानी और अंबानी का विकास किया, युवाओं के साथ धोखा किया है. आगामी मनपा चुनाव में शिवाजीनगर विधानसभा क्षेत्र में एनसीपी के 7 से 8 नगरसेवक चुनकर लाने विशेष प्रयास करेंगे.
Powered By Sangraha 9.0