PMPML पास दरों की कटौती में 18 दिन और प्रतीक्षा !

    14-Sep-2021
Total Views |
 
 
PMPML BUS_1  H
 
पुणे, 13 सितंबर (आ.प्र.)
 
यात्रियों के लिए जरूरी दैनिक पास की दर में कटौती करने का निर्णय पीएमपीएमएल के निदेशक मंडल ने लिया है. लेकिन उस पर अमल किए जाने के लिए पुणेवासियों को 18 दिनों की प्रतीक्षा करनी पड़ेगी. यानी की इस निर्णय का फायदा यात्रियों को गणेशोत्सव के बाद ही मिलने की संभावना है. पीएमपीएमएल के दैनिक और मासिक पास की दरों में कटौती करने का निर्णय पीएमपीएमएल के निदेशक मंडल ने 2 सितंबर को लिया था. लेकिन मनपा और पीएमपीएमएल की तकनीकी प्रक्रिया लंबी चलने के कारण निदेशक मंडल द्वारा लिए गए निर्णय के लाभ से यात्री वंचित हो रहे हैं.
 
दोनों मनपाओं के पदाधिकारी और आयुक्त बैठक में होने के बावजूद पास की दरों में कटौती करने के निर्णय पर अमल अभी तक नहीं हो सका है. पीएमपीएमएल के ट्रैफिक मैनेजर दत्तात्रेय झेंडे ने कहा कि निदेशक मंडल की बैठक के मिनट्स तीन दिनों पहले मिले हैं. उसके अनुसार 900 और 1200 रुपयों के पास की प्रिंटिंग करनी पड़ेगी. इसके लिए मनपा के प्रिंटिंग प्रेस को ऑर्डर देने के आठ दिनों बाद वे छपकर आते हैं. लगातार छुट्टियों के कारण ये पास गणेशोत्सव के बाद ही छपकर मिलेंगे, ऐसा लगता है. इसके बाद वे यात्रियों के लिए उपलब्ध किए जाएंगे.
 
उन्होंने यह भी कहा कि पीएमपीएमएल को लगभग 2 लाख पास छपवाने हैं जिनके समय पर मिलने और फिर आगे की प्रक्रिया करने में कुछ समय लग सकता है. पीएमपीएमएल का दैनिक पास पहले 70 रुपयों में था लेकिन निदेशक मंडल ने उसमें सुधार किया है. इसके अनुसार अब एक मनपा सीमा में घूमने के लिए 40 रुपये, दोनों मनपा सीमा में घूमने के लिए 50 रुपये और दोनों मनपा सीमाओं के बाहर घूमने के लिए 70 रुपये की दरें तय की गई हैं. यात्रियों में ये पास लोकप्रिय हैं लेकिन वे फिलहाल उपलब्ध नहीं हैं.
 
ऐसी होंगी नई दरें
 
दैनिक साधारण पास एक मनपा सीमा में : 40 रुपये
  
दोनों मनपा सीमा में : 50 रुपये
 
मनपा सीमा के बाहर : 70 रुपये
 
मासिक साधारण पास एक मनपा सीमा में : 900 रुपये
 
 दोनों मनपा सीमा में : 1200 रुपये
 
मनपा सीमा के बाहर : 1400 रुपये