तीन लाेगाें काे मलबे से निकाला गया:कई लाेगाें के दबे हाेने की आशंका
दक्षिणी दिल्ली के आजादपुर सब्जी मंडी क्षेत्र में साेमवार काे 5 मंजिला बिल्डिंग गिर गई. मलबे के नीचे दबकर 2 बच्चाें की माैत हाे गई. जबकि 3 लाेगाें काे निकाल लिया गया है. इन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है. मलबे में अब भी कई लाेगाें के दबे हाेने की आशंका है. NDRF और स्थानीय प्रशासन की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है.पुलिस टीम और फायर डिपार्टमेंट की गाड़ियां भी माैके पर हैं. घटनास्थल पर माैजूद लाेगाें ने बताया कि, बिल्डिंग गिरने की बहुत तेज आवाज सुनाई दी.मलबे में कई गाड़ियां भी दब गई हैं.
दिल्ली अग्निशमन विभाग के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि, उनके विभाग में 11.50 बजे घटना के संबंध में फाेन आया था.