भवानीपुर में सीएम ममता के सामने प्रियंका टिबरेवाल

14 Sep 2021 18:47:33
 
 
 

bhavanipur_1  H 
 
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी के खिलाफ मैदान में उतरी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल ने भवानीपुर सीट पर हाे रहे विधानसभा उपचुनाव के लिए साेमवार काे अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.टिबरेवाल के साथ विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी भी थे. अधिकारी के हाथाें नंदीग्राम सीट से कुछ माह पहले हुए चुनाव में हार का सामना करने के कारण बनर्जी काे उपचुनाव में उतरना पड़ा है.टिबरेवाल ने कहा कि, उनकी लड़ाई लाेकतंत्र काे बहाल करने की है और दक्षिण काेलकाता निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं पर उनके संघर्ष काे आगे बढ़ाने की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. उन्हाेंने कहा, पश्चिम बंगाल का भविष्य भवानीपुर के मतदाताओं के हाथ में है. गाैरतलब है कि, भवानीपुर सीट पर 30 सितंबर काे उपचुनाव हाेने हैं तथा तीन अक्टूबर काे परिणाम घाेषित किये जायेंगे.
Powered By Sangraha 9.0