PUNE : साेमवार काे 107 नए काेराेना संक्रमित मरीज मिले

    14-Sep-2021
Total Views |
 
 
 

corona_1  H x W 
 
शहर में साेमवार काे केवल 107 नए काेराेना मरीज मिले हैं. इन 24 घंटाें में 107 नए काेराेना संक्रमित मरीज मिले तथा 239 मरीज इलाज के बाद काेराेना से मु्नत हाे गए हैं. साेमवार काे शहर के विभिन्न जांच केंद्राें पर 5 हजार 603 संदिग्धाें की जांच कराई गई. जांच की तुलना में काेराेना संक्रमिताें का रेट यानी पाॅजिटिविटी रेट 1.90 प्रतिशत दर्ज की गई है.शहर में ए्निटव मरीजाें की संख्या 1 हजार 905 है. साेमवार काे पूरे दिन में 7 लाेगाें की मृत्यु काेराेना संक्रमण के कारण हुई, उनमें 3 मरीज शहर के बाहर के हैं. पुणे मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शहर में गंभीर मरीजाें की संख्या 205 है.ऑ्नसीजन के साथ इलाज कराने वालाें की संख्या 276 है. शहर में अब तक 32 लाख 38 हजार 694 संदिग्ध लाेगाें की काेराेना जांच की गई है. इनमें से 4 लाख 98 हजार 290 लाेग काेराेना संक्रमित पाए गए हैं. संक्रमित मरीजाें में से 4 लाख 87 हजार 404 मरीज इलाज के बाद काेराेना से मु्नत हाे गए हैं.शहर में अभी तक 8 हजार 981 लाेगाें की मृत्यु हाे चुकी हैं.