बाढ़ पीड़िताें काे बेसहारा न छाेड़े सरकार : मायावती

    14-Sep-2021
Total Views |
 
 

mayavati_1  H x 
 
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमाे मायावती ने साेमवार काे कहा कि उत्तर प्रदेश में बाढ़ से जनता बदहाल है जबकि सरकारी मदद के दावे हवा-हवाई हैं.मायावती ने ट्वीट किया-‘‘यूपी के खासकर पूर्वांचल में बाढ़ के कारण इस वर्ष फिर व्यापक तबाही व बर्बादी से लाखाें परिवाराें का जीवन अति-बेहाल हाे गया है. अपेक्षित सरकारी मदद ज्यादातर कागजी व हवा-हवाई हाेने से बेघर हुए लाेगाें का जीवन अति कष्टदायी बना हुआ है, जाे बेहद दु:खद. सरकार तुरन्त उचित कदम उठाए.’’ उन्हाेंने कहा-‘‘स्पष्टत: उचित सरकारी मदद के अभाव में अति-विपदा में जीवन व्यतीत कर रहे लाेगाें काे अपने सामर्थ्य के हिसाब से मदद करने वाले बीएसपी के लाेगाें से पुन: अपील है कि वे बाढ़ पीड़िताें काे बेसहारा न छाेड़ें तथा उनके प्रति अपनी मानवीय जिम्मेदारी का यथासंभव निर्वहन जारी रखें.’’