शहर में नहीं थम रहे महिलाओं से छेड़छाड़ के मामले

15 Sep 2021 08:38:01

MOLESTION_1  H  
 
 
  1. एक दिन में छेड़खानी के 5 केस दर्ज : महिलाओं की सुरक्षा को लेकर उठाए जा रहे हैं सवाल
 
पिंपरी, 14 सितंबर (आ.प्र.)
 
शहर में महिलाओं पर अत्याचार और छेड़छाड़ के मामले आए दिन बढ़ रहे हैं. सोमवार (13 सितंबर) को शहर में महिलाओं से छेड़छाड़ के पांच केस दर्ज किए गये हैं. इसलिए महिलाओं की सुरक्षा को लेकर फिर से सवाल उठने लगे हैं. निगड़ी, भोसरी एमआइडीसी, तलेगांव दाभाड़े, हिंजवड़ी और वाकड़ इलाके में छेड़छाड़ की ये घटनाएं घटी हैं.
 
निगड़ी पुलिस स्टेशन में महिला ने छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई है. इस शिकायत पर उमेश शेलार (उम्र 60 वर्ष, विवेकनगर, आकुर्ड़ी) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 17 जुलाई को फरियादी महिला सोसायटी में सीढ़ियों की साफ सफाई का काम कर रही थी. वहां पर आरोपी ने महिला के साथ बुरा बर्ताव किया. महिला ने विरोध किया. इस पर आरोपी ने धमकाते हुए कहा, यहां काम करना है तो मेरा कहना मानना पड़ेगा. आरोपी द्वारा गाली-गलौज करने का आरोप भी शिकायत में लगाया गया है. निगड़ी पुलिस जांच कर रही है.
 
 
भोसरी एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में छेड़छाड़ के मामले में सुलतान जाफर शेख (उम्र 29 वर्ष, सादिक पेठ, फुलेनगर झोपड़पट्टी, एमआईडीसी भोसरी) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. 12 से 13 सितंबर के बीच महिला के घर में घुसकर युवक ने महिला से बात नहीं करने का कारण पूछकर छेड़छाड़ की. युवक द्वारा मारपीट किए जाने का आरोप भी शिकायत में लगाया गया है. तलेगांव दाभाड़े पुलिस स्टेशन में महिला की शिकायत पर उमेश पंडित कुंभार (उम्र 20 वर्ष, तलेगांव दाभाड़े, वराले रोड़) के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है. रास्ते पर जा रही महिला का पीछा कर उससे छेड़छाड़ करने का आरोप उस पर लगाया गया है. 2019 से 13 सितंबर 2021 तक युवक महिला का पीछा करता था.
 
अन्य एक महिला के छेड़छाड़ मामले में बहन-भाई पर हिंजवड़ी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है. इस मामले में गौरव रमेश यादव और उसकी बहन (निवासी शिंदेबस्ती मारूंजी) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. गौरव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पीड़ित महिला और आरोपी एक ही अपार्टमेंट में रहते हैं. आरोपी, महिला को मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजता था. आरोपी ने महिला के वाहन के आगे वाहन लगाकर धमकियां दीं. इसके बाद आरोपी की बहन ने महिला से मारपीट की. 13 सितंबर को मारूंजी रोड़ पर यह घटना घटी.
 
स्विगी डिलीवर बॉय ने की छेड़छाड़
 
पैदल जा रही महिला के साथ डिलीवरी बॉय ने अश्लील भाषा का उपयोग कर छेड़छाड़ की. 12 सितंबर को वाकड़ के सम्राट चौक में यह घटना घटी. पीड़ित महिला द्वारा वाकड़ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करायी गई है.
Powered By Sangraha 9.0