BEL ने लगातार दूसरी बार जीता राजभाषा कीर्ति पुरस्कार

15 Sep 2021 18:43:48
 
 

BEL_1  H x W: 0 
 
कंपनी की कार्यवाहक सीएमडी आनंदी रामलिंगम काे राजभाषा गाैरव सम्मान प्रदान नवरत्न रक्षा पीएसयू भारत इलेक्ट्राॅनिक्स लि.
(बीईएल) काे पीएसयू वर्ग (‘ग’ क्षेत्र) में लगातार दूसरे वर्ष प्रतिष्ठित ‘राजभाषा कीर्ति पुरस्कार’ (द्वितीय) प्रदान किया गया.बीईएल की कार्यवाहक सीएमडी आनंदी रामलिंगम ने बीईएल की ओर से यह पुरस्कार मंगलवार काे हिंदी दिवस के अवसर पर विज्ञान भवन में आयाेजित वार्षिक पुरस्कार समाराेह में स्वीकार किया. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्रा और निशिथ प्रामाणिक के हाथाें यह पुरस्कार प्रदान किया गया. इस अवसर पर समाराेह पहले सत्र में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह उपस्थित थे. कार्यक्रम में गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, बीईएल के कार्यपालक निदेशक (राष्ट्रीय विपणन) मनाेज कुमार बीईएल-गािजयाबाद के महाप्रबंधक (रेडार) जगदीश चंद पर उपस्थित थे.
 
ये पुरस्कार क, ख और ग तीनाें क्षेत्राें में राजभाषा नीति के कार्यान्वयन और उसके उपयाेग में उत्कृष्टता के लिए केंद्र सरकारी कार्यालयाें, बैंकाें और पीएसयू काे मान्यता प्रदान करने के लिए गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग द्वारा प्रदान किए जाते हैं. इसी समाराेह में बीईएल-कार्पाेरेट कार्यालय में राजभाषा अधिकारी श्रीनिवास राव काे उनके लेख भारतीय विज्ञापन जगत आकार, विकास, संभावनाएं और भविष्य के लिए हिंदीतर भाषी वर्ग में राजभाषा गाैरव पुरस्कार (द्वितीय) (2018-19) प्रदान किया गया.
Powered By Sangraha 9.0