- संबंधित पेशनर्स को पेंशन देने में आ रहीं परेशानियां
पुणे, 14 सितंबर (आ.प्र.)
पेंशन लेने के लिए पेंशनरों को डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना होता है. लेकिन, पुणे जिले के 20 हजार 600 लाइफ सर्टिफिकेट अभी तक अपडेट नहीं हुए हैं. इस कारण पीएफ कार्यालय को संबंधित सीनियर सिटीजंस को पेंशन देने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पेंशनरों को प्रतिवर्ष डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट अपडेट कराना होता है. जिस महीने में उन्होंने लाइफ सर्टिफिकेट निकाला उस समय से वर्ष भर संबंधित सर्टिफिकेट मान्य होता है.
उसके बाद फिर से नया डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट अपडेट कराना पड़ता है. सीनियर सिटीजन को डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट संबंधित बैंक में जमा कराना अनिवार्य है. इसके बाद पीएफ कार्यालय द्वारा पेंशन की प्रक्रिया पूरी की जाती है. इसके लिए संबंधित पेंशनर को प्रतिवर्ष डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट अपडेट कराए जाने की जरूरत है.
पुणे जिले में अभी भी 20 हजार 600 डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट अपडेट नहीं हुए हैं. डाक कार्यालय, राष्ट्रीयकृत बैंक, कॉमन सर्विस सेंटर पर ऑनलाइन डिजिटल सर्टिफिकेट अपडेट कराया जा सकता है. पेंशनर शीघ्र अपना डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट अपडेट कराएं. यह अपील पीएफ कार्यालय पुणे विभाग द्वारा की गई है.
सोमवार को पीएफ कार्यालय मे भविष्य निधि आयुक्त (वन) अमित वशिष्ठ के मार्गदर्शन में ऑनलाइन पेंशन अदालत संपन्न हुई. इस दौरान 11 लोगों की शिकायतों का निवारण किया गया. भविष्य निधि आयुक्त (टू) सतवत सिंह शिरुकर ने पेंशन अदालत में मार्गदर्शन किया. यह जानकारी भविष्य निधि आयुक्त अमित वशिष्ठ के निजी सचिव धनंजय मोहिते ने दी.