- मनपा आयुक्त राजेश पाटिल ने खुद जायजा लेकर व्यापारियों को दिया आश्वासन
- प्रस्तावित प्रोजेक्टों का मुआयना कर अधिकारियों को दिए महत्वपूर्ण निर्देश
पिंपरी, 14 सितंबर (आ.प्र.)
पुणे जिले में दूसरी सबसे बड़ी मंडी के तौर पर जानी जाने वाली और स्वतंत्रता पूर्व काल से जारी पिंपरी सब्जी मंडी और वहां के प्रस्तावित प्रोजेक्टों का मनपा आयुक्त राजेश पाटिल ने निरीक्षण किया. उन्होंने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि सब्जी मंडी की समस्याएं हल कर उसका कायाकल्प करेंगे.
पूर्व विधायक एड्. गौतम चाबुकस्वार ने इसके लिए पहल की थी. लगभग 3.5 एकड़ क्षेत्र में फैला यह इलाका पिंपरी-चिंचवड़ के हार्ट ऑफ दि सिटी के रूप में जाना जाता है. यहां की सब्जी मंडी 17 वर्षों पूर्व बनाओ-इस्तेमाल करो-हस्तांतरित करो (बीओटी) आधार पर निर्माण की गई जगह पर स्थानांतरित की गई थी.
उसके बाद प्रस्तावित मल्टी-पर्पज सब्जी मंडी का प्रस्ताव पेंडिंग था. इस पृष्ठभूमि पर यहां विकसित किए जाने वाले पार्किंग बिल्डिंग तथा मछली, मटन और मसाला मार्केट इलाके का मुआयना मनपा आयुक्त राजेश पाटिल ने किया. उनके साथ अतिरिक्त आयुक्तविकास ढाकणे, नगर रचना उप निदेशक प्रभाकर नाले, भूमि जिंदगी विभाग के प्रशासनिक अधिकारी मंगेश कोलपे, एक्जीक्यूटिव इंजीनियर सतीश इंगले, रवींद्र पवार, डिप्टी इंजीनियर संजय खरात, ग प्रभाग अधिकारी सुचित्रा पानसरे आदि उपस्थित थे. इस अवसर पर आयुक्तने नगर-रचना, भूमि-जिंदगी, सिविल तथा अतिक्रमण विभाग के अधिकारियों को तुरंत विकास कार्यों पर अमल करने के निर्देश दिए.
पिंपरी पुलिस चौकी के निकट सवा एकड़ का सरकारी प्लाट मनपा के कब्जे में देने के लिए राज्य सरकार से मांग करने का निर्दे श भी मनपा आयुक्तने दिया. पूर्व विधायक चाबुकस्वार ने एक घंटे तक मनपा आयुक्त के साथ घूमकर लाल बहादुर शास्त्री मंडी, पार्किंग का इलाक, सैनिटरी चाल तथा खुली जगह में सब्जी लेकर बैठने वाले सब्जी विक्रेताओं का निरीक्षण किया. सब्जी मंडी के अध्यक्ष लल्लूशेठ बोर्हाडे, पूर्व अध्यक्ष विष्णु सालवे, विभागप्रमुख दीपक कांबले, शाखाप्रमुख रवींद्र कजानिया, मनोज करोतिया, सब्जी मंडी के प्रतिनिधि प्रभाकर डांगे व भारत जगताप उपस्थित थे. चाबुकस्वार ने उम्मीद जताई कि सब्जी मंडी के विकासकार्य अब बड़ी तेजी से होंगे.
व्यापारियों द्वारा अपनी मांगें पूरी करने की अपील
- सब्जी मंडी इलाके में अतिक्रमणों पर कार्रवाई की जाए मंडी में पार्किंग की बड़ी समस्या हल की जाए
- फूट और मसाला मार्केट हेतु जगह उपलब्ध कराएं
- पीने के पानी की समस्या सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं
- मंडी में कैमरे लगाने पर चोरियां कम होंगी अवैध पार्किंग वसूली बंद होनी चाहिए
- मंडई इलाके में अंदरूनी पक्के रास्तों पर कीचड़ जमा होता है कचरा समय पर उठाने का इंतजाम किया जाए