बोपखेल व खड़की को जोड़ने वाले ब्रिज के कार्य पूर्ण करने का रास्ता साफ

15 Sep 2021 08:43:29
 
SHRI_1  H x W:
 
 
  1. सांसद श्रीरंग बारणे का प्रयास सफल हुआ कहा- 40 हजार बोपखेलवासियों को राहत मिलेगी
 
पिंपरी, 14 सितंबर (आ.प्र.) \
 
बोपखेल व खड़की को जोड़ने हेतु मुला नदी पर प्रस्तावित ब्रिज के काम के लिए रास्ता साफ हो गया है. शिवसेना सांसद श्रीरंग बारणे के प्रयासों से इस प्रोजेक्ट को रक्षा विभाग द्वारा अंतिम मंजूरी दे दी गई है. इस प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल गई है, अत: मनपा अब बिना समय गंवाए तुरंत कार्य शुरू करे, जिससे कि यातायात की तकलीफ सह रहे 40 हजार बोपखेलवासियों को राहत मिले. यह मांग सांसद बारणे ने की है.
 
पिंपरी-चिंचवड़ मनपा द्वारा बोपखेल व खड़की को जोड़ने वाले फ्लाईओवर का निर्माण 4 जनवरी 2019 को शुरू किया गया था. यह कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है, मगर रक्षा विभाग की जगह पर कुछ काम अभी बाकी है. उसे शुरू करने हेतु रक्षा विभाग की अनुमति आवश्यक है. अनुमति के अभाव में शेष कार्य लटका था. इस बात को लेकर स्थानीय नागरिकों द्वारा नाराजगी जताई जा रही थी. नागरिकों के प्रतिनिधिमंडल ने सांसद बारणे से मुलाकात की थी.
 
जनप्रतिनिधि के नाते सांसद बारणे ने रक्षा मंत्री से मुलाकात कर तथा 24 सितंबर 2020 को रक्षा विभाग के अधिकारियों से वर्क ऑर्डर जारी करने पत्र-व्यवहार किया व लगातार प्रयास जारी रखे. बोपखेल के नागरिकों के लिए यातायात के लिए यह ब्रिज ही एकमात्र जरिया है, इस बात पर उन्होंने रक्षा विभाग के अधिकारियों का ध्यानाकर्षण किया.
 
 
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को बताया कि इस ग्रामीण भाग के स्टूडेंट्स स्कूल जाने के लिए भी इसी ब्रिज का उपयोग करते हैं. अंतत: सांसद बारणे के प्रयासों को सफलता मिली तथा 9 सितंबर को रक्षा विभाग की जगह पर शेष कार्य पूर्ण करने हेतु अंतिम मंजूरी दी गई. इसके चलते अब इस प्रोजेक्ट के शेष कार्य पूर्ण किए जा सकेंगे.
Powered By Sangraha 9.0