आयरलैंड ने जिम्बाब्वे काे तीसरे वनडे में सात विकेट से हराया, सीरीज 1-1 से रही बराबर

15 Sep 2021 19:00:43
 
 

cricket_1  H x  
 
 
 
घातक गेंदबाजी और शानदार बल्लेबाजी की बदाैलत मेजबान आयरलैंड ने यहां साेमवार काे तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में जिम्बाब्वे काे सात विकेट से हरा दिया. दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द हाेने से सीरीज हालांकि 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई. टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 34 ओवर में 131 रन पर ऑलआउट हाे गई, जबकि मेजबान आयरलैंड ने डकवर्थ लुईस (डीएलएस) के हिसाब से मिले 32 ओवर में 118 रन के लक्ष्य काे 22.2 ओवर में ही तीन विकेट गंवा कर हासिल कर लिया.इस सफल टारगेट चेज में अनुभवी सलामी बल्लेबाज पाॅल स्टर्लिंग (43) और कप्तान एंड्रयू बालबिर्नी (34) का अहम याेगदान रहा. स्टर्लिंग ने जहां पांच चाैकाें और दाे छक्काें की बदाैलत 40 गेंदाें पर 43, वहीं बालबिर्नी ने पांच चाैकाें की मदद से 43 गेंदाें पर 35 रन बनाए. जिम्बाब्वे की ओर से केवल कप्तान क्रेग इर्विन (57) ही बल्ले से अच्छे दिखे.
 
उन्हाेंने सात चाैकाें और एक छक्के के सहारे 65 गेंदाें पर 57 रन की पारी खेली. बल्लेबाजी में प्रभावशाली प्रदर्शन से पहले आयरलैंड ने घातक गेंदबाजी से जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी की कमर ताेड़ दी. एंडी मैकब्राइन और जाेशुआ लिटिल सबसे सफल गेंदबाज रहे. ऑफ ब्रेक गेंदबाज मैकब्राइन ने आठ ओवर में 26 रन देकर तीन और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज लिटिल ने आठ ओवर में 33 रन देकर तीन विकेट लिए. इसके अलावा सिमी सिंह ने दाे और शेन गेटकेट ने एक विकेट लिया. मैकब्राइन काे शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच, जबकि आयरलैंड के सलामी बल्लेबाज विलियम पाेर्टरफील्ड काे सीरीज में 91 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीजफ चुना गया.
Powered By Sangraha 9.0