आईपीएल में इस बार दर्शकाें की सीमित संख्या में हाेगी वापसी : नजारा काफी बदलेगा

16 Sep 2021 13:09:36
 
 
 

IPL_1  H x W: 0 
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2019 संस्करण के बाद एक बार फिर दर्शकाें काे स्टेडियम में बैठकर मैच देखने का माैका मिलने जा रहा है.ईएसपीएन क्रिकइंफाे काे जानकारी मिली है कि, गत दिन आईपीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) हेमंग आमिन ने सभी फ्रेंचाइजियाें काे यह बता दिया है कि, आईपीएल के इस दूसरे हाफ में फस सीमित संख्या में स्टेडियम में माैजूद रहेंगे. इससे पहले आईपीएल 2021 का पहला हाफ मई में निलंबित हाे गया था और दूसरा हाफ संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के तीन अलग-अलग स्थान दुबई, अबुधाबी और शारजाह में आयाेजित हाेगा. काेविड-19 महामारी के दाैरान यह दूसरा माैक है, जब आईपीएल की मेजबानी यूएई काे मिली है.
 
2020 में भी भारतीय क्रिकेट कंट्राेल बाेर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल काे यूएई में आयाेजित कराया था. जबकि इस संस्करण के पहले हाफ की शुरुआत नाै अप्रैल काे भारत में ही हुई थी लेकिन कई खिलाडियाें के काेविड-19 के चपेट में आने के बाद तीन मई काे इसे निलंबित कर दिया गया था. उस समय तक 29 मुकबले हुए थे और अब उसके बाद के मैच यूएई में 19 सितंबर से खेले जाएंगे. आईपीएल की तरफ से इसकाे लेकर एक प्रेस रिलीज भी जारी किया गया है, लेकिन उसमें ये नहीं साफकिया गया है कि, दर्शकाें की पूरी माैजूदगी रहेगी या फिर सीमित संख्या में फैंस स्टेडियम में बैठकर मैच का लुत्फ उठा सकेंगे.
 
 
Powered By Sangraha 9.0