स्वीडन की कंपनी द्वारा विकसित सी-8 35 से 46 मील प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम

    17-Sep-2021
Total Views |
 
एक बार चार्ज कर 56 मील चलेगी नई इलेक्ट्रिक बाेट
 

electric boat_1 &nbs 
 
दुनिया के पहले एआई-संचालित इलेक्ट्रिक हाइड्राेफाेइल पेश करने के कुछ महीनाें बाद ही स्वीडिश बाेटबिल्डर कैंडेला ने 330,000 डाॅलर (24 191 557,50 रुपए) की लागत के इलेक्ट्रिक स्पीड बाेट पेश की है. यह एक बार चार्जिंग पर 56 मील से अधिक का सफर तय करने में सक्षम है. किसी भी इलेक्ट्रिक नाव की यह अब तक की सबसे लंबी अवधि है. कंपनी ने इसे सी-8 नाम दिया है. पिछले जून में उतारे गए सी-7 के सीमित अनावरण के बाद कंपनी ने इन्हें उतारा है. इसमें आठ यात्रियाें के लिए एक कमरा है. चार साेफा से लैस कमरे के आकार का केबिन है. साथ ही बच्चाें के लिए भी अलग सुविधाए हैं.