पूरी टीम संक्रमित हाेने के ख्याल काे लेकर काफी भयभीत थी : शार्दुल ठाकूर ने कहा

    18-Sep-2021
Total Views |
 
 
 

shardul_1  H x  
भारतीय तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने कहा है कि सहायक फिजियाे याेगेश परमार के काेविड पाॅजिटिव पाए जाने के बाद पूरी टीम संक्रमित हाेने के ख्याल काे लेकर काफी भयभीत थी. ठाकुर ने कहा कि फीजियाे लगभग सभी खिलाड़ियाें के साथ संपर्क में थे और जब वह पाॅजिटिव पाए गए ताे पूरी टीम में भय का माहाैल था. ठाकुर ने एक अंग्रेजी समाचारपत्र से कहा, हम इस बात से चिंतित थे कि क्या हाेगा, काैन संक्रमित हाेगा? क्याेंकि परमार ने सभी का इलाज किया था. हमें नहीं पता था कि चीजें आगे कैसे बढ़ेंगी क्याेंकि इस संक्रमण काे ट्रैक करना असंभव के करीब है.
 
अगले चार-पांच दिन हमारे लिए असुरक्षित था क्याेंकि डर था कि यह मेरे साथ भी हाे सकता है या यह किसी काे भी हाे सकता है. हर काेई अपने और अपने परिवार के बारे में चिंतित था. भारत टीम के बायाे बबल में काेविड 19 के प्रकाेप के मद्देनजर मैनचेस्टर में पांचवां और अंतिम टेस्ट अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया था. 10 सितंबर काे निर्धारित टाॅस के समय से कुछ घंटे पहले ख़बर आई थी कि परमार का काेविड 19 टेस्ट सकारात्मक आया है.