रुतुराज और ब्रावाे ने अपेक्षा से अधिक स्काेर तक पहुंचाया : धाेनी

    21-Sep-2021
Total Views |

dhoni_1  H x W:
 
पांच बार की आईपीएल विजेता मुंबई इंडियंस के खिलाफ यहां रविवार काे आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के पहले मैच में जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (सीएके) के कप्तान महेंद्रसिंह धाेनी ने कहा कि, रुतुराज गायकवाड़ और ड्वेन ब्रावाे ने टीम काे अपेक्षा से अधिक स्काेर तक पहुंचाया, जिसने टीम काे जीत दिलाई.एक बल्लेबाज अंत तक खेला और दूसरे ने अच्छा याेगदान दिया.धाेनी ने मैच के बाद कहा, 30 रन पर चार विकेट की स्थिति में हर टीम स्काेरबाेर्ड पर सम्मानजनक स्काेर लगाना चाहती है, लेकिन रुतुराज, जडेजा और ब्रावाे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए हमें चुनाैतीपूर्ण स्काेर तक पहुंचाया. 140 के स्काेर तक पहुंचना अच्छा और 160 तक पहुंचना उससे भी अच्छा था. विकेट दाे गति वाला था.
 
अधिकतर बल्लेबाज शुरुआत में धीमा विकेट हाेने के कारण आउट हुए. इसके कुाेई दाे राय नहीं है कि, अगर आप बाद में बल्लेबाजी करने आते हैं ताे आप हिट करना चाहते हैं, इसलिए हमने विकेट गंवाए.सीएसके के कप्तान ने कहा, मैं आठवें या नाैवें ओवर तक आराम से खेलता और फिर यहां से पारी में तेजी लाता.आप हमेशा साेचते हैं कि, आप शुरुआत में अच्छे हिट लगा सकते हैं, लेकिन विकेट गिरने के साथ जाेखिम बढ़ जाता है. आपकाे यह देखने की जरूरत है कि, विपक्षी खेमे में कितने तेज गेंदबाज हैं और वे अपने ओवराें काे फेंकने में कितना समय लेते हैं. अगर काेई तेज गेंदबाज लंबा रन-अप लेता है, या बहुत समय बर्बाद करता है ताे यह कप्तानाें के लिए कठिन हाेता है. यह स्थिति पर निर्भर करता है. बहरहाल रायुडू की काेहनी ठीक है. उनके पास अगले मैच के लिए चार दिन हैं और इससे उन्हें मदद मिलनी चाहिए.