समाज में फूट पड़ी ताे फिर से गुलाम बनने का खतरा : गाैतम अडानी

    22-Sep-2021
Total Views |
 
 

Adani_1  H x W: 
 
समाज में फूट पड़ी ताे हम फिर से गुलाम बनने का खतरा है. इसलिए हमें एकता कायम रखनी हाेगी. वर्तमान हालात पर टिप्पणी करें मगर देश के मान-सम्मान काे ठेस न पहुंचे, इसका ध्यान रखें, यह विचार अडानी समूह के चेयरमैन गाैतम अडानी ने साेमवार काे व्यक्त किए.देश के उद्याेग जगत और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में उल्लेखनीय याेगदान देने के लिए प्रसिद्ध उद्याेगपति गाैतम अडानी काे प्रियदर्शनी अकादमी की ओर से ख्यातिप्राप्त रामकृष्ण बजाज मेमाेरियल ग्लाेबल पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर वे बाेल रहे थे.
 
साेमवार काे एक वर्चुअल समाराेह में अडानी काे इस सम्मान से नवाजा गया. इस अवसर पर अडानी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत, ताकतवर भारत और भारतीयाें के लिए एक भारत का दृष्टिकाेण हमारा लक्ष्य है. अडानी ने कहा कि महामारी प्रत्येक राष्ट्र के लिए एक जागृत काॅल है. इसने भू-राजनीति काे स्थायी रूप से बदल दिया है. हमारे इतिहास, संस्कृति और सीमाओं काे अब राष्ट्र काे जाेड़ना चाहिए, राष्ट्र काे बांधना चाहिए, राष्ट्र में देशभक्ति की भावना पैदा करना चाहिए. गाैतम अडानी ने कहा कि काेई भी आलाेचना राष्ट्रीय मान-सम्मान और देश के विश्वास काे हानि पहुंचाने की कीमत पर नहीं की जानी चाहिए.