पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख ने 17 कराेड़ रुपए की इन्कम छुपाई

    22-Sep-2021
Total Views |
 
 

anil deshmukh_1 &nbs 
 
महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख ने 17 कराेड़ रुपए की आमदनी छुपाई है.देशमुख और उनके परिवार ने अनेक μफर्जी कंपनियाें में पैसाें का लेन-देन किया. आयकर विभाग ने यह स्पष्ट किया है. इनकम टैक्स विभाग ने इस संबंध में एक पत्र जारी किया है.आयकर विभाग ने यह जानकारी साेमवार काे दी. आयकर विभाग ने देशमुख महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख ने 17 कराेड़ रुपए की आमदनी छुपाई है.देशमुख और उनके परिवार ने अनेक μफर्जी कंपनियाें में पैसाें का लेन-देन किया. आयकर विभाग ने यह स्पष्ट किया है. इनकम टैक्स विभाग ने इस संबंध में एक पत्र जारी किया है.आयकर विभाग ने यह जानकारी साेमवार काे दी. आयकर विभाग ने देशमुख इनकम टैक्स विभाग के मुताबिक नागपुर के एक प्रमुख सार्वजनिक व्यक्ति और उनके परिवार के सदस्याें के संदर्भ में पहले भी जांच हुई है और जब्ती की कार्रवाई की गई है. नागपुर और महाराष्ट्र के अन्य हिस्साें में शिक्षा क्षेत्र, वेयरहाउसिंग और कृषि व्यवसाय क्षेत्र में यह परिवार कार्यरत है. इनसे संबंधित नागपुर, मुंबई, नई दिल्ली और काेलकाता में 30 से अधिक ठिकानाें में छापेमारी करके जांच और सर्वे किए गए हैं.
 
इन कार्रवाइयाें में अनेक आपत्तिजनक कागजात और डिजिटल सबूत जब्त किए गए हैं. देशमुख परिवार ने कई बेहिसाबी आर्थिक लेन-देन किए हैं. इनमें मनी लाॅन्ड्रिंग, बाेगस देनदारी वाली रसीदें, कैश में ट्रस्ट के नाम पर बेहिसाबी खर्च किए गए हैं.मनी लाॅन्ड्रिंग के माध्यम से दिल्ली की फर्जी कंपनियाें में 4.40 कराेड़ रुपए निवेश किेए गए हैं. ट्रस्ट के तीन शैक्षणिक संस्थाओं के माध्यम से 12 कराेड़ रुपए से अधिक रकम का गलत इस्तेमाल किया गया है. जांच में हुए खुलासे के मुताबिक देशमुख परिवार ने 17 कराेड़ रुपए की आमदनी छुपाई है. कई लाॅकर्स भी मिले हैं. जांच के दाैरान अनेक बैंक लाॅकर्स के संबंध में बैंकाें काे प्रतिबंधात्मक आदेश दिए गए हैं. इस बारे में आगे की जांच शुरू है. आयकर विभाग ने यह स्पष्ट किया. महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री 71 वर्षीय अनिल देशमुख पर मनी लाॅन्ड्रिंग और 100 कराेड़ की वसूली के मामले दर्ज हैं. इनकी सीबीआई और ईडी जांच कर रही है. इससे पहले अनिल देशमुख के खिलाफ ईडी ने लुकआउट नाेटिस जारी किया था.