योग प्रशिक्षक महिला ने की आत्महत्या

    22-Sep-2021
Total Views |
 
SUCIDE_1  H x W
 
 
सांगवी, 21 सितंबर (आ.प्र.)
 
पिंपरी-चिंचवड़ की सौंदर्य प्रतियोगिता की विजेता एवं योग प्रशिक्षक विवाहिता ने आत्महत्या कर ली. घर के पंखे में ओढनी से फांसी लगाकर महिला ने अपना जीवन समाप्त कर लिया. यह घटना सोमवार, 20 सितंबर की सुबह 7 बजे के करीब उजागर हुई. विशाखा दीपक सोनकांबले सुसाइड करने वाली महिला का नाम है. विशाखा अपने पति, 10 वर्षीय बेटे और 6 साल की बेटी के साथ सांगवी में किराए के फ्लैट में रहती थी. रविवार की रात उसका पति दीपक अपने बेटे व बेटी के साथ घर के हॉल में सोए थे.
 
विशाखा ने बेडरूम में बाएं हाथ की नस काट ली और ओढनी की सहायता से पंखे में फांसी लगा ली. पति दीपक सुबह सोकर उठा तो देखा कि, बेडरूम में विशाखा ने फांसी लगा ली है. दीपक ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद विशाखा को सांगवी के जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया. लेकिन उपचार के दौरान विशाखा को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
 
 
सोनकांबले के घर में पुलिस को डायरी पर खून के दाग दिखाई दिए. पुलिस ने डायरी को जब्त कर लिया है. आत्महत्या करने का कारण फिलहाल ज्ञात नहीं हो सका. विशाखा सोनकांबले पिंपरी-चिंचवड़ शहर की विवाहित महिलाओं की सौंदर्य स्पर्धा में विजेता बनी थीं.