अफगानिस्तान क्रिकेट बाेर्ड के सीईओ पद से हटाए गए हामिद शिनवारी

22 Sep 2021 17:05:57
 
 

afghanistan_1   
 
 
हामिद शिनवारी काे अफगानिस्तान क्रिकेट बाेर्ड (एसीबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के पद से बर्खास्त कर दिया गया है. उनकी जगह पर नसीबुल्लाह खान (हक्कानी) काे नया सीईओ नियुक्त किया गया है. शिनवारी ने मंगलवार काे इसकी पुष्टि करते हुए कि साेमवार काे उन्हें निकाल दिया गया था. समझा जाता है कि साेमवार काे लाेगाें का एक समूह एसीबी कार्यालय में घुस गया और सीईओ काे बदलने का आदेश दिया. ये खबरें हैं कि इस कदम के पीछे अफगानिस्तान सरकार के सहयाेगी हक्कानी नेटवर्क से जुड़े लाेगाें का एक समूह है. शिनवारी ने इससे पहले साेमवार काे फेसबुक पर उन्हें हटाए जाने काे लेकर पश्ताे भाषा में एक बयान दिया था, जिसमें उन्हाेंने कहा था, ‘‘अनस हक्कानी क्रिकेट बाेर्ड के कार्यालय में आए और मुझसे कहा कि एसीबी के सीईओ के रूप में आपकी जिम्मेदारी खत्म हाे गई है.
 
उन्हाेंने नसीबुल्लाह हक्कानी का नए सीईओ के रूप में परिचय कराया.मैंने अपनी बर्खास्तगी पर एक लिखित आदेश मांगा, लेकिन मुझे नहीं मिला.मुझे एक पारदर्शी प्रक्रिया के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बाेर्ड के सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया था और अब मुझे अपने बर्खास्त हाेने का कारण नहीं पता है.’’ उल्लेखनीय है कि अनस हक्कानी अफगानिस्तान में तालिबान के नेतृत्व वाली माैजूदा सरकार में हक्कानी विंग का नेता है. वहीं शिनवारी ने अपने फेसबुक पाेस्ट पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है. उसके बाद से उनका फेसबुक एकाउंट प्रतिबंधित कर दिया गया है.
Powered By Sangraha 9.0