पंजाब के कार्यालयाें में कर्मचारी तथा अफसर समय पर पहुंचे ताे कई देरी से !

22 Sep 2021 17:00:02
 
 
 

punjab_1  H x W 
 
पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी के एक्शन माेड में आने के बाद जिला मुख्यालयाें के कार्यालयाें में असर दिखने लगा है लेकिन इसमें अभी समय लगेगा. चन्नी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद सभी कर्मचारियाें और अधिकारियाें काे सुबह नाै बजे कार्यालय पहुंचने की हिदायतें जारी की थीं. इसके अलावा सभी सचिवाें तथा विभाग प्रमुखाें काे कार्यालयाें का अब तक निरीक्षण करने काे कहा. इसके अलावा सभी जिला उपायुक्ताें काे शिकायतें लेकर आने वाले आम लाेगाें से मिलने की व्यवस्था करने के निर्देश दिये.
 
इसके बाद प्रदेश में इसका असर दिखने लगा है. राज्य जिला मुख्यालयाें से मिली जानकारी के अनुसार सरकारी बाबू कार्यालय भाग-भाग कर पहुंचे लेकिन कुछ लाेगाें पर अभी इसका काेई असर नहीं पड़ा है जिसकाे लेकर उपायुक्ताें का कहना है कि समय पर कार्यालय नहीं पहुंचने वालाें के खिलाफ कार्रवाई हाेगी.लुधियाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला उपायुक्त वरिंदर शर्मा ताे कार्यालय समय पर पहुंचे लेकिन कई अफसर कार्यालय पहुंचने के अपने पुराने ढर्रे पर देखे गये. हालांकि समय पर पहुंचने की आदत बनाने में कर्मचारियाें से लेकर अफसराें काे कुछ समय लगेगा.
Powered By Sangraha 9.0