शरद पवार हमारे नेता नहीं : अनंत गीते

    22-Sep-2021
Total Views |
 
 

Gite_1  H x W:  
 
वरिष्ठ शिवसेना नेता अनंत गीते के एक बयान ने महाराष्ट्र की राजनीति में तूफान ला दिया है.शिवसेना के सीनियर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत गीते ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार पर सीधा हमला किया है. उन्हाेंने कहा है कि एनसीपी का जन्म कांग्रेस की पीठ पर छुरा घाेंपकर हुआ है इसलिए शिवसेना और कांग्रेस कभी भी एक नहीं हाे सकती. शरद पवार कभी भी हमारे नेता नहीं हाे सकते. हमारे नेता सिर्फ और सिर्फ शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे हैं. महाविकास आघाड़ी की सरकार सिर्फ सत्ता पाने के लिए जाेड़-ताेड़ कर किया गया गठबंधन है.अनंत गीते के इस बयान से एक बार फिर यह बात सामने आ गई कि शिवसेना के अंदर एक बहुत बड़ा तबका एनसीपी और कांग्रेस के साथ सरकार बनाकर खुश नहीं है. पहले भी प्रताप सरनाइक सहित कई नेताओं ने इस संबंध में आवाज उठाई है.
 
अनंत गीते के इस बयान का उत्तर देते हुए एनसीपी नेता सुनील तटकरे ने कहा कि सूरज पर थूकने से सूरज का तेज कम नहीं हाेता. अनंत गीते की स्थिति समझी जा सकती है. वे फ्रस्टेशन में ऐसे बयान दे रहे हैं. स्थानीय स्तर पर और राज्य स्तर पर महाविकास आघाड़ी सरकार बेहतर तरीके से काम कर रही है. यह सरकार आसानी से पांच साल पूरे करेगी. उधर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटाेले ने अनंत गीते का समर्थन करते हुए कहा कि महाविकास आघाड़ी के बारे में अनंत गीते का बयान सही है. हालांकि उन्हाेंने कहा कि गीते द्वारा शरद पवार के बारे में किए गए वक्तव्य पर वे काेई टिप्पणी नहीं करेंगे. अनंत गीते ने साेमवार काे काेंकण के श्रीवर्धन में शिवसेना के एक कार्यक्रम में कहा था कि दाे कांग्रेस एक विचाराें की नहीं हाे सकतीं ताे शिवसेना भी कांग्रेस के विचाराें की कभी भी नहीं हाे सकती.