KKRकी शानदार जीत में बल्ले से चमके सुनील नरेन

    29-Sep-2021
Total Views |
 
 

KKR_1  H x W: 0 
 
IPL फेज-2 में मंगलवार काे दिन का पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स और काेलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला गया. जहां KKR ने 128 रनाें के टारगेट का पीछा करते हुए 3 विकेट से जीत दर्ज की. काेलकाता ने 10 गेंद शेष रहते मुकाबला जीतकर अपने नाम किया.टीम की जीत में नितीश राणा ने 27 गेंदाें पर नाबाद 36 रन बनाए, जबकि सुनील नरेन के बल्ले से भी सिर्फ 10 गेंदाें पर 21 रनाें की पारी देखने काे मिली.टारगेट का पीछा करते हुए काेलकाता का पहला विकेट वेंकटेश अय्यर (14) के रूप में गिरा. उनकी विकेट ललित यादव के खाते में आई.अगले ही ओवर में आवेश खान ने छक्के के साथ अपना खाता खाेलने वाले राहुल त्रिपाठी (9) रन बनाकर आउट हुए.
 
इसके बाद शुभमन गिल और नितीश राणा ने पारी काे संभालने का काम किया. गिल एक छाेर संभालकर खेल रहे थे, लेकिन तभी कगिसाे रबाडा ने उनकाे आउट कर दिल्ली काे तीसरी सफलता दिलाई्. अगली ही गेंद पर आर अश्विन ने कैप्टन माेर्गन काे शून्य पर आउट कर KKR की कमर ताेड़कर रख दी. माेर्गन काे आउट करने के बाद अश्विन काफी जाेश में नजर आए.काेलकाता का छठा विकेट दिनेश कार्तिक (12) के रूप में गिरा. दिल्ली के लिए आवेश खान 3 विकेट लेने में सफल रहे.दिल्ली की पारी के अंतिम ओवर में टिम साउथी ने आर अश्विन का विकेट चटकाया. आउट हाेने के बाद मैदान पर अश्विन काे गुस्से से आगबबूला हाेते देखा गया. मैदान पर वह पहले साउथी और उसके बाद कैप्टन माेर्गन से गुस्से में कुछ कहते नजर आए.