अंतरिक्ष प्रयाेगशाला की तरह दिखने वाले बबल हाउस की कीमत 8 कराेड़

03 Sep 2021 17:22:56
 
 
 

bubble_1  H x W 
यह अंतरिक्ष वैज्ञानिक की प्रयाेगशाला नहीं है, बल्कि ऑस्ट्रेलिया के कराली में एक बबल हाउस है. यह फिल्माें और एनिमेटेड श्रृंखला से प्रेरित था. इस तीन मंजिला इमारत के घर से सटे 11 विशाल गुंबद हैं. इसमें 20 कमरे, 3 बेडरूम, 4 बाथरूम और 4 कार गैरेज हैं. घर काे आर्किटेक्ट ग्राहम बिरचल ने डिजाइन किया था. इसके लिए उन्हाेंने नासा की मदद ली थी. इस घर की कीमत 8 कराेड़ 22 लाख रुपये है.
 
 
Powered By Sangraha 9.0