याेजनाओं पर अमल करते रहने की जरूरत : राेहित

30 Sep 2021 15:44:52
 
 

Rohit_1  H x W: 
मुंबई इंडियंस के कप्तान राेहित शर्मा ने यहां आईपीएल 14 के 42वें मैच में पंजाब किंग्स काे छह विकेट से हराने के बाद कहा कि वह इस बात से सहमत हैं कि टीम अपनी क्षमता के अनुसार नहीं खेली, लेकिन यह एक लंबा टूर्नामेंट है और हमें अपनी याेजनाओं पर अमल करते रहने की जरूरत है और परिस्थितियाें काे पढ़ना बहुत महत्वपूर्ण है, जिससे हमें काफी आत्मविश्वास मिल सकता है. राेहित ने मैच के बाद कहा- ‘‘महत्वपूर्ण है कि टेम्परमेंट काे न खाेएं. हार्दिक ने जिस तरह से स्थिति काे समझा, वह टीम के नजरिए से काफी अहम था, उनके लिए क्रीज पर समय बिताना महत्वपूर्ण है, क्याेंकि वह चाेट से वापसी कर रहे हैं.
 
ईशान किशन काे ड्राॅप करना एक कठिन फैसला था, वह बहुत आत्मविश्वासी लगते हैं और हमें उनसे जाे जवाब मिला वह बहुत उत्साहजनक था. साैरभ ने आज सही भूमिका निभाई है. उन्हाेंने बीच के ओवराें में अच्छा प्रदर्शन किया है, हालांकि हम ईशान किशन का भी समर्थन करेंगे, क्याेंकि वह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं. जब हमने शुरुआत की ताे गेंद रुक आ रही थी और बीच के ओवराें में काफी उछाल दिख रहा था. हमें परिस्थितियाें से तालमेल बिठाने की जरूरत है. पाेलार्ड हमारे प्रमुख खिलाड़ियाें में से एक हैं और काफी वर्षाें से मुंबई इंडियंस का अहम हिस्सा हैं.
 
Powered By Sangraha 9.0