केरल में 11वीं की परीक्षा पर अंतरिम राेक

    04-Sep-2021
Total Views |
 
महामारी के कारण सुप्रीम काेर्ट ने सुनाया अहम फैसला
 
 

SC_1  H x W: 0  
 
सुप्रीम काेर्ट ने काेविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलाें के बीच केरल सरकार द्वारा राज्य में कक्षा 11वीं की परीक्षा आयाेजित करने के फैसले पर अंतरिम राेक लगा दी है. सर्वाेच्च न्यायालय ने शुक्रवार, 3 सितंबर 2021 काे केरल सरकार के 11वीं या प्लस वन परीक्षा 6 सितंबर से आयाेजित करने के फैसले पर एक सप्ताह के लिए राेक लगा दी है.सरकार के निर्णय पर राेक लगाने का निर्णय राज्य भर में काेविड के मामलाें में वृद्धि के मद्देनजर किया गया है.मामले की सुनवाई के दाैरान सुप्रीम काेर्ट की बेंच ने कहा कि, यह देखते हुए कि केरल में देश में सबसे अच्छा चिकित्सा ढांचा है, फिर भी काेविड मामलाें काे काबू करने में असमर्थ है, इसलिए कम उम्र के बच्चाें काे जाेखिम के संपर्क में नहीं लाया जा सकता है.
 
न्यायमूर्ति खानविलकर की अगुवाई वाली पीठ ने कहा, केरल में स्थिति चिंताजनक है.यह देश के 70 प्रतिशत से अधिक मामलाें के लिए जिम्मेदार है, जिसमें काेराेना के लगभग 35,000 दैनिक मामले हैं. ऐसे में किशाेर उम्र के बच्चाें काे जाेखिम में नहीं डाला जा सकता है.वहीं, न्यायमूर्ति सीटी रविकुमार ने राज्य के विभिन्न हिस्साें के छात्राें काे परीक्षा केंद्राें में एक साथ मिलाने की सरकार द्वारा दी गई अनुमति काे लेकर चिंता जताते हुए कहा कि, संभव है कि इस फैसले का परिणाम काेविड-19 के सुपर स्प्रेडर के ताैर पर सामने आएं. अगर, ये बच्चे संक्रमण की चपेट में आएंगे और सुपर स्प्रेडर बन जाएंगे. ऐसे में रिस्क नहीं ली जा सकती है.