विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नाेवाक जाेकाेविच ने आसान जीत के साथ वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लेम यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दाैर में जगह बना ली है, जबकि 2019 की महिला चैंपियन बिआन्का आंद्रेसेस्कू ने फ्लशिंग मीडाेज में अपने अपराजेय अभियान काे नाै मैच पहुंचा दिया है. टाॅप सीड जाेकाेविच ने हाॅलैंड के टेलन गरिएकसपुर काे 6-2, 6-3, 6-2 से पराजित किया. अगले राउंड में जापान के केई निशिकाेरी से भिड़ने जा रहे जाेकाेविच ने जीत के बाद कहा, मैं टेनिस के अपने स्तर से खुश हूं. सब कुछ सही दिशा में चल रहा है. कनाडा की आंद्रेसेस्कू ने अमेरिका की लाॅरेन डेविस की 6-4, 6-4 से हराया. कनाडा के डेनिस शापाेवालाेव भी शानदार फाॅर्म में नजर आ रहे हैं, शापाेवालाेव ने स्पेन के राॅबर्टाे कार्बलेस बायना काे 7-6(7), 6-3, 6-0 से पराजित किया और पिछले वर्ष फ्रेंच ओपन में स्पेन के खिलाड़ी से मिली हार का बदला चुका लिया. पिछले वर्ष के उपविजेता, ओलंपिक चैंपियन और चाैथी सीड अलेक्जेंडर जवेरेव ने स्पेन केअलबर्ट रामाेस विनाेलास काे 6-1, 6-0, 6-3 से हराने में मात्र 74 मिनट का समय लगाया.