केरल में निपाह वायरस से किशाेर की माैत

    06-Sep-2021
Total Views |
 
 
केन्द्र सरकार ने विशेषज्ञ टीम भेजी:यह टीम राज्य काे हर संभव मदद देगी
 

Nipah_1  H x W: 
 
केरल में निपाह वायरस के संक्रमण से एक किशाेर की माैत की सूचना के बाद केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय राेग नियंत्रण केंद्र(एनसीडीसी) की एक टीम काे केरल भेजा है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार काे यह जानकारी दी.मंत्रालय ने बताया कि केरल के काेझीकाेड जिले से तीन सितंबर (शुक्रवार) काे एन्सेफलाइटिस और मायाेकार्डिटिस के लक्षणाें वाले 12 साल के एक किशाेर के निपाह वायरस से संक्रमित हाेने की आशंका जतायी गयी थी. किशाेर काे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी माैत हाे गयी.उन्हाेंने कहा कि विशेषज्ञ टीम राज्य काे तकनीकी सहयाेग देगी. राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जाॅर्ज ने हालांकि कहा कि पीड़ित किशाेर के नमूने काे पुणे  नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायराेलाॅजी भेजा गया था, जिसमें निपाह वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी.
 
डाॅ. जाॅर्ज ने संवाददताओं से कहा, दुर्भाग्यवश गत सुबह पांच बजे किशाेर की माैत हाे गयी.शनिवार रात से किशाेर की हालत बहुत गंभीर बनी हुई थी. हमने विभिन्न टीमाें का गठन किया है और संक्रमिताें का पता लगाना शुरू कर दिया है. जाे भी लाेग पीड़ित के संपर्क में आए थे, उन्हें आइसाेलेट करने के लिए कदम उठाये गये हैं.गाैरतलब है कि केरल के काेझिकाेड जिले में 19 मई 2018 काे निपाह वायरस का पहला मामला सामने आया था.इसके बाद यह मलप्पुरम जिले में फैल गया था. यह वायरस चमगादड़ाें की लार से फैलता है.