रवि शास्त्री हुए काेराेना संक्रमित : सभी का आरटी-पीसीआर टेस्ट हुआ

06 Sep 2021 18:02:58
 
चाैथे टेस्ट के बीच टीम इंडिया के सपाेर्ट स्टाफ के चार सदस्य आइसाेलेट
 

Ravi shstri_1   
 
इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज पर काेराेना का साया मंडराने लगा है. इस बीच खबर सामने आई है कि, टीम इंडिया के मुख्य काेच रवि शास्त्री काेराेना पाॅजिटिव पाए गए हैं.उनका लेटरल फ्लाे टेस्ट पाॅजिटिव आया है. बीसीसीआई ने एक आधिकारिक बयान जारी करके इसकी जानकारी दी है.इसके चलते शास्त्री के अलावा गेंदबाजी काेच भरत अरुण, फील्डिंग काेच आर श्रीधर और फिजियाे नितिन पटेल काे आइसाेलेट किया गया है. बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने इन लाेगाें काे आइसाेलेट किया है.बीसीसीआई की ओर दी गई जानकारी के अनुसार, शास्त्री समेत आइसाेलेट किए गए चाराें लाेगाें का आरटी-पीसीआर टेस्ट हुआ है और ये सभी लाेग टीम हाेटल में ही रहेंगे. ये लाेग तब तक आइसाेलेट रहेंगे, जब तक कि आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपाेर्ट नहीं आ जाती. टीम मंगलवार काे मैनचेस्टर रवाना हाेने के लिए तैयार है और यदि इन चाराें की आरटी-पीसीआर रिपाेर्ट पाॅजिटिव रहती है, ताे उन्हें 10-दिन तक एक कमरे में आइसाेलेट रहना हाेगा.
Powered By Sangraha 9.0