हिमाचल प्रदेश 1 लाख कराेड़ के कृषि काेष का लाभ उठाए

    07-Sep-2021
Total Views |
 
 

himachal_1  H x 
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी ने हिमाचल प्रदेश में जैविक कृषि किये जाने पर जाेर देते हुए साेमवार काे कहा कि इससे न केवल लाेगाें का स्वास्थ्य बेहतर हाेगा बल्कि किसानाें काे भी उनके उत्पाद का भरपूर लाभ मिल सकेगा.माेदी ने हिमाचल प्रदेश के सभी 55 लाख से अधिक पात्र लाेगाें काे काेविड टीके का पहला डाेज लगाये जाने का कार्य पूरे किये जाने के बाद इसके उपलक्ष्य में आयाेजित कार्यक्रम काे वीडियाे काॅन्फ्रेंसिंग से सम्बाेधित करते हुए कहा कि इस राज्य काे अगले 25 साल में रसायनमुक्त हाे जाना चाहिए. प्रधानमंत्री ने कहा कि हिमाचल काे एक लाख कराेड़ रुपये के कृषि आधारभूत संरचना काेष का पूरा लाभ उठाना चाहिये और इसकी मदद से काेल्ड स्टाेरेज तथा खाद्य प्रसंस्करण संयंत्र की स्थापना कर स्थानीय उत्पाद का भरपूर लाभ लेना चाहिये.