मेला नहीं भरने से बाबा रामदेव मंदिर में राैनक रही फीकी

    09-Sep-2021
Total Views |
 
पुजारियाें द्वारा मंदिर में अभिषेक एवं पूजा-अर्चना की गयी
 
 

Ramdev_1  H x W 
 
 
राजस्थान में लाेकदेवता एवं सद्भावना के प्रतीक बाबा रामदेव के अवतरण दिवस पर वैश्विक महामारी काेराेना के नियमाें के चलते मेला नहीं लगने से रामदेव मंदिर में राैनक फीकी रही.इस अवसर पर जैसलमेर के रामदेवरा कस्बे में आयाेजित हाेने वाला देश का विख्यात रामदेवरा मेला नहीं भरा और बाबा रामदेव के अवतार दिवस भादवा शुक्ल द्वितीया पर दूसरे साल भी श्रृद्धालुओं की कमी के साथ मंदिर में अभिषेक एवं मंगला आरती हुई तथा बाबा की समाधि स्थल पर ब्रह्म मुहूर्त में चार बजे पुजारियाें ने विधि-विधान से पंचामृत से अभिषेक एवं चंवर डुलाकर पूजा-अर्चना की.बाबा की समाधि पर चादर चढ़ाई गई एवं मंगला आरती कर देश में खुशहाली की कामना की गई. बाद में प्रसाद का भाेग लगाया गया. काेराेना की तीसरी लहर आने की संभावना के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा न केवल मेला स्थगित कर दिया गया बल्कि ग्यारह दिन के लिये बाबा रामदेवरा के कपाट भी बंद कर दिए गए और रास्ते में ही पुलिस द्वारा रामदेवरा आ रहे श्रृद्वालुओं काे वहीं से वापस अपने घराें में भिजवाया जा रहा है.
 
मंदिर समिति द्वारा श्रृद्वालुओं के लिये ऑनलाईन दर्शन की व्यवस्था की गई हैं. यू-ट्यूब एवं वाॅट्सअप के माध्यम से देश भर के श्रृद्वालुओं काे ऑनलाइन दर्शन कराए जा रहे हैं.जन-जन के आराध्य देव, सामाजिक समरसता के प्रतीक लाेकदेवता बाबा रामदेवजी का अवतार दिवस भादवा सुदी द्वितीया बुधवार काे देशभर में मनाई जा रही है.वहीं राजस्थान के कुंभ कहलाने वाले रामदेवरा मेला दूसरी साल भी काेविड की तीसरी लहर की आंशका के मद्देनजर आयाेजित नहीं हुआ. इस माैके देशभर से बड़ी संख्या में श्रृद्धालुओं के आने की संभावना के मद्देनजर सात से 17 सितंबर तक मंदिर के पट श्रृद्धालुओं के दर्शनार्थ बंद किए गये हैं.