साउथ अफ्रीका ने भारत काे साथ विकेट से हराया

    15-Jan-2022
Total Views |
 
 
2-1 से सीरीज पर जमाया कब्जा: 29 साल का सूखा बरकरार
 

Cricket 
 
केपटाउन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत काे 7 विकेट से हरा दिया है. अफ्रीका के सामने 212 रनाें का टारगेट था, जिसे टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.जीत के साथ ही एल्गर एंड कंपनी ने टेस्ट सीरीज पर भी 2-1 से कब्जा जमा लिया है. इस मैदान पर केवल चाैथी बार किसी टीम ने 200+ का टारगेट चेज किया है. टीम इंडिया काे इस बार अफ्रीका में सीरीज जीतने के लिए फेवरेट माना जा रहा था. सेंचुरियन टेस्ट जीतकर टीम ने इस बात काे सही साबित भी किया, लेकिन इसके बाद जाेहान्सबर्ग और केपटाउन में टीम मिली हार के चलते टीम सीरीज पर कब्जा नहीं जमा सकी.
 
1992 में भारत ने पहली बार अफ्रीका का दाैरा किया था और अभी तक पिछले 30 सालाें में वहां एक बार भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है.फिर नाखुश हुए कैप्टन काेहली:37वें ओवर के दाैरान फिर से एक बार ऊठड चर्चा का कारण रहा. दरअसल, 37वां ओवर माेहम्मद शमी कर रहे थे और पहली ही गेंद पर वान डेर डूसेन के खिलाफ कीपर कैच की अपील हुई्. टीम इंडिया ने रिव्यू लिया.रीप्ले में नजर आया कि बल्ला जमीन पर लगा था और अल्ट्रा-एज ने इस बात की पुष्टि की.