ऑस्ट्रेलिया सरकार के खिलाफ जाेकाेविच की अपील खारिज, निर्वासित हाेंगे

17 Jan 2022 15:44:34
 
 

sports 
 
वीजा रद्द मामले में दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नाेवाक जाेकाेविच की अपील रविवार काे एक बार फिर खारिज कर दी गई है. उन्हाेंने ऑस्ट्रेलियाई सरकार द्वारा अपना वीजा रद्द करने के मामले में सरकार के फैसले के खिलाफ अपील की थी. टेनिस स्टार की अपील खारिज हाेने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया से उन्हें निर्वासित किया जाना तय है.इस फैसले का मतलब है कि जाेकाेविच सिटी सेंटर के पार्क हाेटल में इमिग्रेशन डिटेंशन में लाैट आएंगे. इसके साथ ही उनकी रिकाॅर्ड 21 पुरुष ग्रैंड स्लेम खिताब जीतने की उनकी उम्मीदें भी खत्म हाे गईं हैं.सर्बियाई खिलाड़ी काे शुरू हाे रहे सीजन के पहल ग्रैंड स्लेम टूर्नामेंट, ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलना था.\
 
सीएनएन की रिपाेर्ट के अनुसार मुख्य न्यायाधीश जेम्स ऑलसाॅप ने कहा कि अदालत जाेकाेविच का वीजा रद्द करने के आव्रजन मंत्री के फैसले काे बरकरार रखती है.ऑलसाॅप ने सीएनएन के हवाले से कहा कि, यह फैसला इस बात पर ध्यान केंद्रित करता है कि वीजा रद्द करने का निर्णय विभिन्न तर्कहीन कारणाें या कानूनी रूप से अनुचित था. यह अदालत का काम नहीं है कि वह फैसले की मेरिट काे देखे. गाैरतलब है कि आस्ट्रेलियाई आव्रजन मंत्री एलेक्स हाॅक ने शुक्रवार काे ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले जाेकाेविच का वीजा फिर से रद्द कर दिया था.गत चैंपियन के प्रवास पर अनिश्चितताओं के बावजूद उन्हें ड्रा में शामिल किया गया था. सर्बियन खिलाड़ी काे 17 जनवरी से हाेने वाले ऑस्ट्रेलियन ओपन में भाग लेने के लिए निकाले गए ड्रा में शामिल किया गया था.
Powered By Sangraha 9.0