उत्तर भारत में शीत लहर का प्रकाेप जारी

18 Jan 2022 15:15:24
 
 
 
north
 
उत्तर भारत में पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से जारी शीतलहर ने आम जनजीवन काे प्रभावित किया है तथा अगले चार दिन तक ऐसा ही माैसम बने रहने के आसार हैं.माैसम केन्द्र के अनुसार पंजाब में अगले चार दिन माैसम खुश्क रहने तथा अधिकांश इलाकाें में भीषण काेल्ड डे तथा घने काेहरे के आसार हैं. हरियाणा में घना काेहरा तथा ठंडा दिन बने रहने की संभावना है. हालांकि क्षेत्र में माैसम खुश्क रहेगा. पिछले चाैबीस घंटाें में काेहरा तथा काेल्ड डे रहा.
 
क्षेत्र में इस माैसम काे गेहूं के लिये फायदेमंद माना जा रहा है लेकिन दिन में कड़ाके की ठंड से प्राणियाें पर बुरा असर पड़ा. न पक्षियाें की चहचहाहट ,न आम जन की चहल-पहल. सड़काें पर सन्नाटा सा छाया रहा. लाेग घराें में दुबके रहे. पंजाब में भी भीषण ठंड से लाेग परेशान रहे. हालांकि माैसम खुश्क रहा और अमृतसर ,लुधियाना ,जालंधर का पारा क्रमश: नाै डिग्री , पटियाला 10 डिग्री, गुरदासपुर सात डिग्री, बठिंडा छह डिग्री रहा. हरियाणा में शीतलहर से जनजीवन अस्त व्यस्त हाे गया है जिसके चलते जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी कर लाेगाें काे ठंड से बचने की सलाह दी है.
Powered By Sangraha 9.0