अहमदाबाद टीम में शामिल हाेने काे तैयार हार्दिक, राशिद और शुभमन

19 Jan 2022 15:04:09
 
 

zxc 
 
हार्दिक पंड्या, राशिद ख़ान और शुभमन गिल आगामी आईपीएल सीμजन में अहमदाबाद फ्रेंचाइμजी का हिस्सा हाेने के लिए तैयार हैं. पिछले अक्टूबर में सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स ने अहमदाबाद टीम काे ख़रीदा था. उन्हाेंने अपने सहयाेगी स्टाफμ काे भी अंतिम रूप दे दिया है. स्टाफμ का नेतृत्व भारत के पूर्व तेμज गेंदबाμज आशीष नेहरा और साउथ अफμ्रीका के पूर्व बल्लेबाμज व मुख्य काेच गैरी कर्स्टन करेंगे. इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाμज विक्रम साेलंकी टीम के निदेशक हाेंगे. यह दूसरी बार है जब नेहरा, कर्स्टन और साेलंकी एक साथ काम करेंगे, इससे पहले यह तिकड़ी राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए काम कर चुकी है.आईपीएल में दाे नई टीमाें अहमदाबाद और लखनऊ ने अभी तक अपने द्वारा ख़रीदे गए खिलाड़ियाें का खुलासा नहीं किया है, लेकिन ऐसा करने की समय सीमा 22 जनवरी तेμजी से कμरीब आ चुकी है.
 
दाेनाें टीमाें काे एक ही पर्स 90 कराेड़ रुपये मिला है, जाे अन्य आठ टीमाें के समान है. हालांकि, अन्य टीमाें के विपरीत, जिन्हाेंने चार खिलाड़ी रिटेन किए थे, यह दाे नई टीमें एक विदेशी खिलाड़ी सहित केवल तीन खिलाड़ियाें काे चुन सकती हैं.आईपीएल में दाे नई फ्रेंचाइजी काे अपने तीन खिलाड़ियाें काे चुनने के लिए क्रमश: 15 कराेड़, 11 कराेड़ और 7 कराेड़ रूपये खर्च करने हाेंगे. क्रिकइंफμाे काे पता चला है कि अहमदाबाद ने हार्दिक और राशिद दाेनाें काे समान राशि 15 कराेड़ देने का निर्णय लिया है. यह भी पता चला है कि हार्दिक के अहमदाबाद के कप्तान के रूप में कार्यभार संभालने की संभावना है, जाे आईपीएल में ऑलराउंडर के रूप में पहला विकल्प हैं. तीसरे खिलाड़ी गिल काे सात कराेड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा.
Powered By Sangraha 9.0