सातारा में गर्भवती फाॅरेस्ट रेंजर काे लात-घूंसाें से पीटा

21 Jan 2022 15:05:05
 
 

crime 
 
पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने कड़ी कार्रवाई का दिया भराेसा सातारा जिले में एक पूर्व सरपंच ने महिला फाॅरेस्ट रेंजर की लाठी-डंडाें और लात-घूसाें से बुरी तरह पिटाई की. महिला अधिकारी तीन महीने की प्रेग्नेंट थी और आराेपी भी यह बात जानता था. इस घटना का वीडियाे सामने आने के बाद अब पर्यावरण के मंत्री आदित्य ठाकरे ने कड़ी कार्रवाई का भराेसा दिया है.घटना पलसावड़े गांव में बुधवार काे हुई, जहां पूर्व सरपंच रामचंद्र जानकर ने पत्नी के साथ मिलकर महिला वन रेंजर सिंधु सानपऔर उनके पति सूर्यजी ठाेंबरे काे डंडाें से पीटा. सिंधु और सूर्याजी ठाेंबरे पर यह हमला तब हुआ, जब वे ड्यूटी पर थे और गश्त के लिए निकले थे.जाे वीडियाे सामने आया है, उसमें सिंधु सानप काे अमानवीय तरीके से पीटते आराेपी नजर आ रहे हैं. सरपंच ने महिला की गर्दन पैर से दबाई और पेट पर कूद गया. वारदात के बाद आराेपी फरार हाे गए थे.
 
उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस की दाे टीमाें का गठन किया गया था. सातारा पुलिस ने सरपंच और उसकी पत्नी काे गिरफ्तार कर लिया है. सूर्याजी ठाेंबरे के मुताबिक, गश्त के दाैरान सरपंच की पत्नी ने उन्हें थप्पड़ मारना शुरू कर दिया. सिंधु सानप ने बीच- बचाव किया ताे उन्हाेंने डंडाें से पीटना शुरू कर दिया. मैंने पूरे मामले का वीडियाे शूट किया है. पीड़ित महिला अफसर ने बताया कि मैंने 3 महीने पहले जाॅइन किया था, शुरू से ही पूर्व सरपंच मुझे धमकी देते थे, मुझसे पैसे मांगते थे. काम से लाैटते समय उन्हाेंने मेरे साथ मारपीट की, मेरे पति काे चप्पलाें से पीटा. यह भी कहा जा रहा है कि आराेपी पूर्व सरपंच के खेताें में कुछ मजदूर काम करते थे और महिला अधिकारी के कहने पर उन्हाेंने काम छाेड़ दिया था.
Powered By Sangraha 9.0