इंडिया गेट पर लगेगी नेताजी सुभाषचंद्र बाेस की भव्य प्रतिमा

22 Jan 2022 18:02:55
 
 

PM 
 
अमर जवान ज्याेति विवाद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी का ऐलान अमर जवान ज्याेति विवाद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने शुक्रवार काे बड़ा ऐलान किया. उन्हाेंने कहा कि यहां पर नेताजी सुभाष चंद्र बाेस की भव्य मूर्ति लगाई जाएगी.PMमाेदी ने यह जानकारी ट्वीट कर दी.झच ने ट्वीट किया, ऐसे समय में जब पूरा देश नेताजी सुभाष चंद्र बाेस की 125वीं जयंती मना रहा है, मुझे यह बताते हुए खुशी हाे रही है कि ग्रेनाइट से बनी उनकी भव्य प्रतिमा इंडिया गेट पर स्थापित की जाएगी. यह उनके प्रति भारत के ऋणी हाेने का प्रतीक हाेगा. जब तक नेताजी बाेस की भव्य मूर्ति पूरी नहीं हाे जाती, तब तक उनकी एक हाेलाेग्राम प्रतिमा उसी स्थान पर माैजूद रहेगी. मैं नेताजी की जयंती 23 जनवरी काे हाेलाेग्राम प्रतिमा का अनावरण करूंगा. PM माेदी ने इस बात की घाेषणा तब की है जब दिल्ली में 50 साल से इंडिया गेट की पहचान बन चुकी अमर जवान ज्याेति का शुक्रवार काे आखिरी दिन रहा. अब यह ज्याेति इंडिया गेट की जगह नेशनल वाॅर मेमाेरियल पर प्रज्जवलित हाेगी.
 
शुक्रवार की दाेपहर 3.30 बजे एक समाराेह में इसकी लाै काे वाॅर मेमाेरियल की ज्याेति में मिला दिया गया. समाराेह की अध्यक्षता एयर मार्शल बलभद्र राधा कृष्ण ने की. इससे पहले केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया था. जिसमें ये कहा गया था कि गणतंत्र दिवस समाराेह की शुरुआत अब 24 जनवरी की बजाए 23 जनवरी से हाेगी. यह फैसला नेताजी सुभाष चंद्र बाेस के जन्मदिन काे गणतंत्र दिवस समाराेह में शामिल करने के उद्देश्य से किया गया है.उनका जन्म 23 जनवरी 1897 काे हुआ था. इसके पीछे का मकसद था कि देश के लाेग, खासताैर पर युवाओं के भीतर नेताजी की तरह ही विपरीत परिस्थितियाें का सामना करने और उनमें देशभक्ति की भावना का संचार हाे सके. संस्कृति मंत्रालय ने बकायदा एक अधिसूचना जारी करते हुए लिखा था.
Powered By Sangraha 9.0