घरेलू सिलेंडर से गैस की चोरी; चार लोग गिरफ्तार

    24-Jan-2022
Total Views |
 
 
GAS
 
हिंजवड़ी, 23 जनवरी (आ.प्र.)
 
घरेलू इस्तेमाल के सिलेंडर से छोटे सिलेंडरों में गैरकानूनी तरीके से गैस निकालने वाले चार लोगों को क्राइम ब्रांच पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस काम के लिए जगह उपलब्ध कराने वाले मालिक के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई शनिवार (22 जनवरी) को दोपहर डेढ़ बजे बालेवाड़ी क्रीड़ा संकुल के पास म्हालुंगे में घटी. गिरफ्तार आरोपियों के नाम विशाल मोहन खुरद (उम्र-21 वर्ष, बालेवाड़ी), रघुवीर वसंत काले (उम्र-23 वर्ष, बालेवाड़ी), अर्जुन दत्तात्रय बिरादार (उम्र-31 वर्ष, बालेवाड़ी) व संग्राम विश्‍वनाथ पंढारे (बालेवाड़ी) हैं.
 
उनके साथ ही जमीन मालिक जीवन पाडले (म्हालुंगे) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इस मामले में पुलिसकर्मी प्रवीण दले ने हिंजवड़ी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार बालेवाड़ी क्रीड़ा संकुल के पास एक शेड में घरेलू सिलेंडर से छोटे सिलेंडरों में गैस निकालकर चोरी की जा रही थी. आरोपी जीवन ने इसके लिए जगह उपलब्ध कराई थी. इस बारे में जानकारी मिलने के बाद पिंपरी-चिंचवड़ क्राइम ब्रांच पुलिस ने छापा मारकर कार्रवाई की. इसमें चार लोगों को गिरफ्तार कर उनसे गैस सिलेंडर्स, गैस भरने की सामग्रियां मिलाकर कुल 53 हजार 570 रुपए का माल जब्त किया गया.