रक्तदान करना समय की मांग : चंद्रकांत पाटिल

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने स्व. बालासाहेब ठाकरे की जयंती पर आयोजित रक्तदान शिविर में कहा

    24-Jan-2022
Total Views |
 
BLOOD
 
पुणे, 23 जनवरी (आ.प्र.)
 
कोरोना की तीसरी लहर के चलते रक्त की मांग फिर से बढ़ गई है.इस वजह से रक्तदान करना समय की मांग है. यह विचार भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने स्व. बालासाहेब ठाकरे की जयंती और मातोश्री जनाबाई बलभीम मोकाटे के स्मृति दिवस पर प्रबोधन विचारधारा द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर के अवसर पर व्यक्त किए.
 
इस अवसर पर पूर्व विधायक और शिवसेना नेता चंद्रकांत मोकाटे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पुणे शहराध्यक्ष प्रशांत जगताप, पुणे भाजपा प्रवक्ता संदीप खर्डेकर, पूर्व नगरसेवक एड्. योगेश मोकाटे, भाजपा कोथरूड मंडल अध्यक्ष पुनीत जोशी, नवनाथ जाधव, शिवसेना के प्रशांत बधे, किरण साली, नंदू घाटे सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे. पाटिल ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर के चलते कई हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराए गए मरीजों के इलाज के लिए रक्त की कमी हो रही है. इसकी जानकारी मीडिया से मिल रही है. इसलिए रक्तदान के लिए आगे आएं. इस अवसर पर उन्होंने रक्तदाताओं का सम्मान किया तथा उन्हें प्रमाणपत्र वितरित किए.