हिमाचल में लगातार बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त

    07-Jan-2022
Total Views |
 
 

himachal 
 
राेहतांगदर्रे में 4 फीट से भी ज्यादा हिमपात : लाहुल घाटी में लाेग घराें में कैद हिमाचल प्रदेश में लगातार तीसरे दिन भी बारिश और बर्फबारी का दाैर जारी रहने से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हाे गया.सैंकड़ाें सड़कें, ट्रांसफार्मर और पेयजल आपूर्ति बंद हाे गई है.
अगले दाे दिन पश्चिमी विक्षाेभ कुछ कमजाेर पड़ेगा लेकिन सात से नाै जनवरी के बीच दाेबारा सक्रिय हाेने की उम्मीद जताई है. इस दाैरान चंबा, कांगड़ा, शिमला, कुल्लू, लाहुल स्पीति व किन्नाैर जिला में भारी हिमपात हाेने की संभावना है. ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, साेलन, सिरमाैर में बारिश हाेगी. जनवरी के पहले सप्ताह में हुए भारी हिमपात से सेब सहित गेहूं की बेहतर पैदावार की उम्मीद बंध गई है. लंबे सूखे के बाद प्रदेश में पर्याप्त बारिश हुई है. सेब की बेहतर पैदावार के लिए चिलिंग आवर्स पूरे हाेने आवश्यक हैं.प्रदेश के मैदानी क्षेत्राें में बारिश नहीं हाेने से गेहूं की फसल सूखने लगी थी, जिसे अब संजीवनी मिली है. राेहतांग दर्रे में 4 फीट से ज्यादा हिमपात हुआ है. अटल टनल राेहतांग के नार्थ पाेर्टल में डेढ़ फीट से अधिक बर्फ पड़ी है. इससे लाहुल घाटी में लाेग घराें में कैद हाे गए ह