बेयरस्टाे का नाबाद शतक लेकिन इंग्लैंड पर पिछड़ने का खतरा

    08-Jan-2022
Total Views |
 
 

england 
 
जानी बेयरस्टाे (नाबाद 103) के शानदार शतक के बावजूद इंग्लैंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चाैथे एशेज टेस्ट मैच में पहली पारी में पिछड़ने का खतरा मंडरा रहा है. इंग्लैंड ने शुक्रवार काे तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक अपनी पहली पारी में सात विकेट खाेकर 258 रन बना लिए हैं और वह अभी पहली पारी में 158 रन पीछे है.ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 416 रन बनाये थे.तीसरे दिन स्टंप्स पर बेयरस्टाे के साथ जैक लाच चार रन बनाकर क्रीज पर हैं. बेयरस्टाे का यह नाैंवां टेस्ट शतक था और उन्हाेंने अपनी शतकीय पारी के लिए 140 गेंदें खेलीं जिसमें उन्हाेंने आठ चाैके और तीन छक्के लगाए. उन्हाेंने बेन स्टाेक्स के साथ पांचवें विकेट के लिए 128 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी कर इंग्लैंड काे फाॅलाेआन के खतरे से बचाया. स्टाेक्स ने 91 गेंदाें पर 66 रन में नाै चाैके और एक छक्का लगाया.
 
जाेस बटलर खाता खाेले बिना शून्य पर आउट हाे गए. बटलर का विकेट 175 के स्काेर पर गिरा. लेकिन बेयरस्टाे ने मार्क वुड के साथ सातवें विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी की. वुड ने 41 गेंदाें पर 39 रन में दाे चाैके और तीन छक्के लगाए.इंग्लैंड ने सुबह बिना काेई विकेट खाेये 13 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन 36 रन तक जाते जाते उसने चार विकेट गंवा दिए और वह गहरे संकट में फंस गया. हसीब हमीद छह, जैक क्राैली 18, कप्तान जाे रुट शून्य और डेविड मलान तीन रन बनाकर आउट हुए. लेकिन इसके बाद बेयरस्टाे के शतक ने इंग्लैंड काे संकट से बाहर निकाला.