रैली में कम भीड़ काे देख अपनी इज्जत बचाने सुरक्षा का नाटक रचा : सिद्धू

    08-Jan-2022
Total Views |
 
 

punjab 
 
पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजाेत सिद्धू ने कहा है कि सच ताे यह है कि जब फिराेजपुर रैली में लाेग ही कम थे ताे वहां जाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी क्या करते. इसलिये सुरक्षा का नाटक रचा गया.सिद्धू ने पार्टी मुख्यालय पर पत्रकाराें से कहा कि रैली में सत्तर हजार कुर्सियां लगी थी और लाेग पांच साै बैठे थे ऐसे में प्रधानमंत्री की इज्जत का सवाल था और वाे वहां जाकर क्या करते. पीएम की जान की कीमत बच्चा-बच्चा जानता है. पीएम देश का हाेता है. माेदी काे जान काे काेई खतरा था ही नहीं. सुरक्षा के नाम पर ड्रामा हाे रहा है. भाजपा कांग्रेस काे बदनाम कर रही है. पीएम का जान काे खतरा कहना पंजाबियत पर कलंक है. पीएम एक इंस्टीट्शन है जिसकी गरिमा काे बनाये रखना हमारा कर्तव्य है.
 
उन्हाेंने कहा कि क्या केन्द्रीय एजेंसियां इसके लिये जिम्मेदार नहीं.सड़क से जाने का काेई प्लान नहीं था ताे कैसे सड़क मार्ग से गये. उनकी सुरक्षा में दस हजार लाेग लगे हाेते हैं. उन्हाेंने कहा कि मैं एक बात साफ कर देना चाहता हूं कि भाजपा ऐसा पहली बार नहीं कर रही. भगवान के लिये पंजाब तथा पंजाबियत पर कालिख न पाेती जाये. पंजाबियाें की देशभक्ति पर काेई उंगली न उठाये क्याेंकि वे कभी अपने प्रधानमंत्री काे नुकसान पहुंचाने की साेच भी नहीं सकते. उन्हाेंने कहा कि दसअसल यह पंजाब काे बदनाम कर दूसरे राज्याें में चुनाव के समय लाभ लेने की साजिश हाे रही है.