हाेम और कार सहित सभी लाेन महंगे हाेंगे

    01-Oct-2022
Total Views |
 
 
RBI द्वारा रेपाे दर में 0.50 प्रतिशत की बढ़ाेतरी: EMIभी ज्यादा देना हाेगा
 

EMI 
 
हाेम और कार सहित अब सभी लाेन महंगे हाे जायेंगे. आरबीआई ने महंगाई पर लगाम लगाने रेपाे दर में 0.50% की बढ़ाेतरी कर दी है. इससे अब ईएमआई सहित सभी लाेन महंगे हाे जायेंगे. जानकाराें ने बताया कि 20 साल वाले 30 लाख के लाेन पर अब लाेगाें काे करीब 2 लाख रुपए ज्यादा चुकाने हाेंगे.गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि पूरी दुनिया इस समय महंगाई की चपेट में है, भारत भी उससे अछूता नहीं है. यहां भी महंगाई से आम आदमी त्रस्त है. अतः लाेगाें काे राहत देने तथा विकास काे रμफ्तार देने रेपाे रेट बढ़ाना बहुत जरुरी हाे गया था.बढ़ती महंगाई से चिंतित भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) रेपाे रेट में 0.50% का इजाफा किया है. इससे रेपाे रेट 5.40% से बढ़कर 5.90% हाे गई है.
 
यानी हाेम लाेन से लेकर ऑटाे और पर्सनल लाेन सब कुछ महंगा हाे सकता है और आपकाे ज्यादा EMIचुकानी हाेगी. ब्याज दराें पर फैसले के लिए 28 सितंबर से माॅनेटरी पाॅलिसी कमेटी की मीटिंग चल रही थी. RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने प्रेस काॅन्फ्रेंस में ब्याज दरें बढ़ाने की घाेषणा की. इससे पहले अगस्त में हुई मीटिंग में ब्याज दराें काे 4.90% से बढ़कर 5.40% किया गया था.4 बार में 1.90% की बढ़ाेतरी माॅनेटरी पाॅलिसी की मीटिंग हर दाे महीने में हाेती है. इस वित्त वर्ष की पहली मीटिंग अप्रैल में हुई थी. तब RBI ने रेपाे रेट काे 4% पर स्थिर रखा था. लेकिन RBI ने 2 और 3 मई काे इमरजेंसी मीटिंग बुलाकर रेपाे रेट काे 0.40% बढ़ाकर 4.40% कर दिया था. 22 मई 2020 के बाद रेपाे रेट में ये बदलाव हुआ था. इसके बाद 6 से 8 जून काे हुई मीटिंग में रेपाे रेट में 0.50% इजाफा किया. इससे रेपाे रेट 4.40% से बढ़कर 4.90% हाे गई्.
 
फिर अगस्त में इसे 0.50% बढ़ाया गया जिससे ये 5.40% पर पहुंच गई. अब ब्याज दरें 5.90% हाे गई है.0.50% रेट बढ़ने से कितना फर्क पड़ेगा मान लीजिए राेहित नाम के एक व्यक्ति ने 7.55% के रेट पर 20 साल के लिए 30 लाख रुपए का हाउस लाेन लिया है.
उसकी लाेन की EMI24,260 रुपए है.20 साल में उसे इस दर से 28,22,304 रुपए का ब्याज देना हाेगा. यानी, उसे 30 लाख के बदले कुल 58,22,304 रुपए चुकाने हाेंगे.राेहित के लाेन लेने के एक महीने बाद RBI रेपाे रेट में 0.50% का इजाफा कर देता है. इस कारण बैंक भी 0.50% ब्याज दर बढ़ा देते हैं. अब जब राेहित का एक दाेस्त उसी बैंक में लाेन लेने के लिए पहुंचता है ताे बैंक उसे 7.55% की जगह 8.05% रेट ऑफ इंटरेस्ट बताता है. राेहित का दाेस्त भी 30 लाख रुपए का ही लाेन 20 साल के लिए लेता है, लेकिन उसकी EMI25,187 रुपए की बनती है. यानी राेहित की EMIसे 927 रुपए ज्यादा. इस वजह से राेहित के दाेस्त काे 20 सालाें में कुल 60,44,793 रुपए चुकाने हाेंगे. ये राेहित की रकम से 2,22,489 ज्यादा है.