समय के अनुसार शहराें काे अत्याधुनिक बनाना जरूरी

01 Oct 2022 19:02:56

Express
प्रधानमंत्री माेदी ने गुजरात में वंदे भारत ए्नसप्रेस काे हरी झंडी दिखाने के बाद कहा देश के सभी शहराें काे समय की मांग के अनुसार अत्याधुनिक बनाना जरूरी है. 21वीं सदी के भारत तमाम सुविधाओं से युक्त रहेंगे. यह कहना है प्रधानमंत्री माेदी का. वे गुजरात के वंदे भारत ए्नसप्रेस काे हरी झंडी दिखाने के बाद बाेल रहे थे. उन्हाेंने कहा कि गांधी नगर, मुंबई सेंट्रलवंदे भारत ए्नसप्रेस के लाेगाें काे भारी राहत मिलेगी तथा समय की भी बचत हाेगी.प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी दाे दिन के गुजरात दाैरे पर हैं. शुक्रवार सुबह PM ने प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने गांधीनगर स्टेशन पर गांधीनगर- मुंबई सेंट्रल वंदे भारत एक्सप्रेस काे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह देश की तीसरी वंदे भारत ट्रेन है.प्रधानमंत्री ने गांधीनगर से कालूपुरतक नई ट्रेन में सफर भी किया. ट्रेन में उनके साथ रेलवे कर्मचारी, महिला उद्यमी और कई युवा भी माैजूद रहे.
 
वंदे भारत और मेट्राे ट्रेन के शुभारंभ के बाद पीएम ने अपने संबाेधन में कहा-अहमदावादियाें काे मेरा साै- साै सलाम. वंदे भारत और मेट्राे ट्रेन के शुभारंभ के बाद PM ने कहा- मेरे अहमदावादियाें, आपकाे साै- साै सलाम करता हूं, क्याेंकि, अभी नवरात्र का त्याेहार है और गुजरात में आप रात भर गरबा खेलते हैं. इसके बीच भी आप इतनी बड़ी संख्या में यहां माैजूद हैं. इतना बड़ा जनसैलाब मैंने अहमदाबाद में पहली बार देखा है. इसका मतलब है कि अहमदाबाद के लाेग मेट्राे का महत्व अच्छी तरह से जानते हैं. इससे कितनी सार समस्याएं खत्म हाेने वाली हैं. ऑटाे में जाएं ताे कितना पैसा लगता है.गर्मी लगती है, लेकिन मेट्राे में जाएं ताे पैसाें की बचत के साथ कई दिक्कतें भी खत्म. मैं अंदाजा लगा सकता हूं कि आप लाेग मेट्राे काे लेकर कितने खुश हैं. उन्हाेंने आगे कहा कि यह सफर सिर्फ अहमदाबाद तक ही सीमित नहीं रहने वाला है.
Powered By Sangraha 9.0