दक्षिण काेरिया की घाटियाें में फैल रहा है भगवान गाैतम बुद्ध का उपदेश

    10-Oct-2022
Total Views |
 
 
 
Korea
प्रस्तुत तस्वीर दक्षिण काेरिया के पर्वतीय क्षेत्र बेओपजुसा मंदिर की है. यह मंदिर (बुद्ध विहार) माउंट साेंगेंगनिसन की ढलान पर स्थित है. ढाई साल के काेराेना के बाद पिछले साेमवार काे यहां पहली विशेष प्रार्थना सभा हुई्. इसमें दक्षिण काेरिया और विदेशाें से बड़ी संख्या में बाैद्ध अनुयायियाें ने भाग लिया. वेओपजुसा की एक खास बात यह है कि यहां टेंपल स्टे के नीचे भक्ताें के ठहरने की व्यवस्था है. बिस्तर के बजाय, वे प्रार्थना के लिए बैठने के लिए फर्श पर गद्दे लगाते हैं और फिर साे जाते हैं. प्रार्थना सभाओं के लिए लिनन के वस्त्राें की आवश्यकता हाेती है. क्याेंकि ये कपड़े ठंड से बचाते हैं. इस बुद्ध विहार में 3000 से अधिक भिक्षु प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं.