5जी सेवा गांवाें के विकास हेतु वरदान साबित हाेगी: रिलायंस

    11-Oct-2022
Total Views |
 
 

5G 
 
देश के करीब 30 कराेड़ दुधारू पशुओं पर रखी जाएगी नजर उद्याेगपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियाे ने कुछ ऐसे 5जी साेल्यूशन्स डेवलप किए हैं, जाे ग्रामीण भारत की काया पलट करने की ताकत रखते हैं.कंपनी ने यहां कहा कि ये 5जी साेल्यूशन्स गांवाें में खेती-बाड़ी से लेकर पशुपालन तक सभी के ताैर तरीकाें काे बदलकर रख देंगे. ऐसी टेक्नाेलाॅजी जाे शहराें के साथ गांवाें के लिए भी वरदान साबित हाेगी. हाल ही में लंपी बीमारी ने हजाराें पशुओं काे लील लिया और एक ऐसे प्राेडक्ट की जरूरत महसूस हाेने लगी जाे समय रहते पशुओं की बीमारी की जानकारी दे दे. जियाे गऊ समृद्धि के नाम से रिलायंस जियाे ऐसा ही एक 5जी कनेक्टिड डिवाइस डेवलप किया है' 
 
5 साल तक काम करने वाले और 4 इंच के इस डिवाइस काे पशुओं के गले में घंटी की तरह बांध देना है और बाकी काम ‘जियाे गऊ समृद्धि’ करेगा. देश में करीब 30 कराेड़ दुधारू पशु हैं ऐसे में सिर्फ 5जी की स्पीड और लाे लेटेंसी के जरिए ही इतने सारे पशुओं पर एक साथ नजर रखी जा सकती है. पशु ने कब खाना खाया, कब पानी पिया, कितनी देर जुगाली की यह सब जानकारी माेशन डिटेक्ट करने वाला यह डिवाइस पशुपालक काे देता रहेगा. वैसे ताे हर पशुपालक जानता ही है कि पशु बीमार पड़ने से पूर्व जुगाली कम कर देता है या बंद कर देता है.