बीड, 11 अक्टूबर (वि.प्र.) - भाजपा के बीड शहर अध्यक्ष भगीरथ बियाणी ने आत्महत्या कर ली है. बियाणी ने रिवॉल्वर से खुद गोली मारकर आत्महत्या की. इस घटना से बीड जिले में हड़कंप मच गया है. हालांकि आत्महत्या का सही कारण अभी तक सामने नहीं आया है. इस आत्महत्या का सही कारण अभी सामने नहीं आया है.
जानकारी के मुताबिक, बियाणी ने मंगलवार सुबह अपने आवास पर ही खुद को गोली मार ली. उन्हें तत्काल बीड शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सामाजिक कार्यों में हमेशा अग्रणी रहने वाली बियाणी भाजपा पार्टी में सक्रिय थे. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.