ओमप्रकाश बकोरिया वर्ष 2006 आईएएस बैच
(महाराष्ट्र केडर) शिक्षा- इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर, एम.टेक
पुणे, 14 अक्टूबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
पीएमपीएमएल के अध्यक्ष व व्यवस्थापकीय संचालक (सीएमडी) पद पर ओमप्रकाश बकोरिया की नियुक्ति की गई है. वहीं पीएमपी सीएमडी लक्ष्मीनारायण मिश्रा की केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के निजी सचिव पद पर नियुक्ति की गई है. शुक्रवार की शाम इस बारे में आदेश जारी किया गया है. अपर मुख्य सचिव (सेवा) नितिन गद्रे ने इस बारे में आदेश जारी किया. पिछले कुछ दिनों से लक्ष्मीनारायण मिश्रा के दिल्ली जाने की चर्चा जारी थी. ओमप्रकाश बकोरिया मूल रूप से मध्य प्रदेश के हैं.
वर्ष 2006 के आएएस बैच के अधिकारी हैं. अनुशासनप्रिय अधिकारी के रूप में उनकी पहचान है. जहां-जहां उनका तबादला किया गया, वहां की व्यवस्था में बदलाव लाने पूरी मेहनत अधिकारी व कर्मचारियों के साथ मिलकर करते हैं. पुणे मनपा में अतिरिक्त आयुक्त पद पर भी उन्होंने अच्छा कामकाज किया, लेकिन केवल 10 महीनों में उनका तबादला किया गया था. पीएमपीएमएल के सीएमडी पद का अतिरिक्त कामकाज उन्होंने 6 महीने तक संभाला था.
इसलिए उन्हें पीएमपी के बारे में अच्छी जानकारी है. पीएमपी को अच्छी सार्वजनिक सेवा बनाने में वे कामयाब हो सकते हैं. लक्ष्मीनारायण मिश्रा के अवकाश पर होने पर पीएमपी में अंदरुनी राजनीति बढ़ गई है. ओमप्रकाश बकोरिया के सामने पीएमपी की अंदरुनी राजनीति समाप्त कर पीमपी को सशक्त बनाने की बड़ी चुनौती सामने है. यात्रियों की संख्या बढ़ाने के साथ पीएमपी के सामने होने वाली चुनौतियों का सामना करना होगा. यात्रियों को बकोरिया से काफी उम्मीदें होंगी, जिन्हें पूरा करना होगा
न स्थानों पर रहे पदस्थ....
सहायक जिलाधिकारी, कोल्हापुर. प्रोजेक्ट ऑफिसर, आदिवासी विकास गढ़चिरोली. सीईओ, जिला परिषद अमरावती. सीईओ, जिला परिषद सिंधुदुर्ग. जिलाधिकारी, नंदुरबार. अतिरिक्त आयुक्त, पुणे मनपा. अध्यक्ष व एमडी, पीएमपीएमएल पुणे (अतिरिक्त चार्ज). आयुक्त, महाराष्ट्र राज्य क्रीड़ा व युवक कल्याण (अतिरिक्त चार्ज). आयुक्त, औरंगाबाद मनपा. महाराष्ट्र राज्य सीड्स कार्पोरेशन, अकोला. सह व्यवस्थापकीय संचालक, महावितरण (औरंगाबाद). आयुक्त, महाराष्ट्र राज्य क्रीड़ा व युवक कल्याण.