श्रीआई माता मंदिर में नवरात्रि के धार्मिक कार्यक्रम जारी

सीरवी समाज के अलावा अन्य लोग भी बड़ी संख्या में हो रहे शामिल

    02-Oct-2022
Total Views |
 
a1
 
 
नेहरूनगर, 1 अक्टूबर (आ.प्र.)
 
नेहरूनगर सीरवी समाज श्रीआई माता मंदिर में हर साल की तरह नवरात्रि अवसर पर घट स्थापित किया गया. नवरात्रि अवसर पर मंदिर पर विद्युत रोशनाई की सजावट की गई और फूलों से भी सजाया गया. मंदिर परिसर में भजन सहित दांडिया कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम में शहर के सीरवी समाज के भक्त शामिल हो रहे हैं. अध्यक्ष- वागाराम होम्बर, उपाध्यक्ष- बाबुलाल सोलंकी, रूपाराम सेणचा, सचिव- रमेश सिन्दरा, उपसचिव-मोहन काग, कोषाध्यक्ष - भवरलाल भायल, उपकोषाध्यक्ष- खेताराम वरपा सहित श्री आईजी महिला मंडल की अध्यक्षा- नाजुबाई गेहलोत, उपाध्यक्षा- तीजाबाई काग, सचिव- विमल वर्पा, सहसचिव- गलीबाई सोयल, कोषाध्यक्षस ंतोष हाम्बड, सहकोषाध्यक्ष- पॉनीबाई गेहलोत तथा अन्य कार्यकर्ताओं ने नवरात्रि उत्सव का नियोजन किया है.
 
 
a2
 
नेहरूनगर स्थित राजस्थान सीरवी मंडल के अध्यक्ष वागाराम होम्बर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, नवरात्रि अवसर पर देवी की सुबह-शाम आरती की जाती है. उसके बाद सुबह 9 से 4 बजे के बीच गरबा और रात में 9 से 11 बजे भजन कार्यक्रम आयोजित किया गया है. नेहरूनगर के आई मातामंदिर के संदर्भ में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि, महाराष्ट्रसहित शहर के 15 फरवरी 1989 को प्रतिष्ठापना की गई थी. इसके लिए जयपुर के भीलवाड़ा इलाके से ज्योत लायी गई थी. सबसे पुराना मंदिर होने के कारण यहां भाविकों की बड़ी श्रद्धा है.
मंदिर में पूरे सालभर भजनसहित अन्य विभिन्न कार्यक्रम संपन्न होते हैं. भाविकों द्वारा उसे भारी रिस्पांस प्राप्त होता है. अध्यक्ष होम्बर ने कहा कि, प्रतिदिन प्रत्येक रूप का महत्व ध्यान में रखते हुए देवी की वेषभूषा की जा रही है. गरबा का कार्यक्रम रोज मंदिर में किया जाता है. गरबा कार्यक्रम में लगभग 300 श्रद्धालु शामिल होते हैं. भजन कार्यक्रम में भी परिसर के सीरवी समाज सहित अन्य लोग शामिल होते हैं. गरबा एवं भजन कार्यक्रम में सीरवी समाज की ओर से बड़ी संख्या में भक्तगण शामिल हो रहे हैं.