स्वच्छ सर्वेक्षण में पिंपरी शहर 19वें स्थान पर

02 Oct 2022 10:09:47
 
shekhar
 
 
पिंपरी/दिल्ली, 1 अक्टूबर (आ.प्र.)
 
पिंपरी-चिंचवड़ मनपा द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी केंद्र सरकार के स्वच्छ सर्वेक्षण रैंकिंग में सुधार नहीं हुआ है. देश में शहर का 19वां स्थान है. पिछले वर्ष भी 19वां स्थान ही था. इसलिए स्वच्छ सर्वेक्षण में शहर की स्थिति पहले जैसी ही है. इसी बीच शहर राज्य में चौथे स्थान पर है और ‘सिटीजन फीडबैक` में शहर पहले स्थान पर है. यह बात संतोषजनक मानी जा रही है. स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 का परिणाम 1 अक्टूबर को दिल्ली में घोषित किया गया. सर्वोत्तम नागरिक अभिप्राय (सिटीजन फीड़बैक) में 10 से 40 लाख जनसंख्या विभाग में देश के पहले नंबर के पुरस्कार से पिंपरी-चिंचवड़ को सम्मानित किया गया. केंद्रीय नगरविकास राज्यमंत्री कौशल किशोर, केंद्रीय नगरविकास सचिव मनोज जोशी के हाथों पुरस्कार प्रदान किए गए.
इस मौके पर मनपा आयुक्त शेखर सिंह, स्वास्थ्य विभाग के उपायुक्त अजय चारठणकर, उपायुक्त रवीकिरण घोड़के, स्वास्थ्य कार्यकारी अधिकारी गणेश देशपांडे, स्वास्थ्य कर्मचारी गोकुल भालेराव उपस्थित थे. स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के तहत मनपा द्वारा विभिन्न स्तरों पर जागरूकता और कार्यक्रम लेकर स्वच्छागृह मुहिम प्रभावी रूप से चलाई गई थी. गीला-सूखा कचरे के वर्गीकरण पर जोर दिया गया. सर्वेक्षण पर लाखों रुपए खर्च किए गए. तत्कालीन मनपा आयुक्त राजेश पाटिल ने शहर में साफ-सफाई के लिए अच्छा काम किया था, इसलिए शहर के पहले पांच में आने की उम्मीद थी. लेकिन परिणामों में शहर की रैंकिंग नहीं सुधरी है. 2021 की तरह इस वर्ष भी शहर 19वें स्थान पर रहा. राज्य में शहर चौथे स्थान पर रहा. स्वच्छ सर्वेक्षण में सिटीजन फीडबैक में शहर पहले स्थान पर रहा, यही एक संतोषजनक बात है.
Powered By Sangraha 9.0